क्या धुरंधर एक्ट्रेस सारा अर्जुन को राकेश बेदी ने किया KISS? ट्रोलिंग पर दिया जवाब; कहा- लोग बहुत...

    Dhurander: आदित्य धर की चर्चित फिल्म धुरंधर इन दिनों बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी चर्चा में बनी हुई है. फिल्म में वरिष्ठ अभिनेता राकेश बेदी ने जहां शातिर नेता जमील जमाली का किरदार निभाया है, वहीं 20 वर्षीय अभिनेत्री सारा अर्जुन उनकी बेटी यलीना जमाली की भूमिका में नजर आई हैं.

    Rakesh Bedi kissed sara arjun video goes viral on social media
    Image Source: Social Media

    Dhurander: आदित्य धर की चर्चित फिल्म धुरंधर इन दिनों बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी चर्चा में बनी हुई है. फिल्म में वरिष्ठ अभिनेता राकेश बेदी ने जहां शातिर नेता जमील जमाली का किरदार निभाया है, वहीं 20 वर्षीय अभिनेत्री सारा अर्जुन उनकी बेटी यलीना जमाली की भूमिका में नजर आई हैं. इसी बीच फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट का एक वीडियो वायरल हो गया, जिसने बेवजह विवाद खड़ा कर दिया.

    वायरल क्लिप में देखा गया कि राकेश बेदी सारा अर्जुन से मुलाकात के दौरान उन्हें गले लगाते हैं और स्नेह में कंधे पर हल्का सा किस करते नजर आते हैं. सोशल मीडिया पर इस पल को गलत तरीके से पेश किया गया, जिसके बाद कुछ यूजर्स ने अभिनेता को ट्रोल करना शुरू कर दिया.

    पिता-बेटी के रिश्ते को बताया गया गलत तरीके से

    इस पूरे मामले पर राकेश बेदी ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में अपनी बात साफ रखी. उन्होंने कहा कि सारा उम्र में उनसे काफी छोटी हैं और फिल्म में उनकी बेटी का किरदार निभा रही हैं. शूटिंग के दौरान और ऑफ-स्क्रीन भी उनका रिश्ता बिल्कुल पिता-बेटी जैसा रहा है.बेदी के मुताबिक, “हम जब भी सेट पर मिलते थे, वैसे ही गले मिलते थे जैसे एक पिता अपनी बेटी से मिलता है. हमारे बीच सम्मान और अपनापन है, जो स्क्रीन पर भी दिखता है.” उन्होंने आगे कहा कि ट्रेलर लॉन्च के दिन भी उनका व्यवहार बिल्कुल सामान्य और स्नेहपूर्ण था, लेकिन कुछ लोगों ने उस पल को गलत नजरिए से देखा. अभिनेता ने साफ शब्दों में कहा कि अगर देखने वाले की सोच ही गलत है, तो इसमें उनका क्या दोष.

    पेरेंट्स की मौजूदगी में गलत मंशा का सवाल ही नहीं

    राकेश बेदी ने यह भी याद दिलाया कि उस इवेंट में सारा अर्जुन के माता-पिता, राज अर्जुन और सान्या अर्जुन, खुद मौजूद थे. उन्होंने कहा, “मैं मंच पर, सबके सामने और उनके माता-पिता की मौजूदगी में किसी गलत नीयत से ऐसा क्यों करूंगा? ये आरोप पूरी तरह बेबुनियाद हैं.” उनका मानना है कि सोशल मीडिया पर कुछ लोग बिना वजह विवाद खड़ा करने की कोशिश करते हैं, ताकि चर्चा में बने रह सकें.

    ट्रोलिंग के बीच मिला समर्थन

    हालांकि, जहां एक ओर कुछ यूजर्स ने अभिनेता को निशाने पर लिया, वहीं उनके चाहने वालों और कई सोशल मीडिया यूजर्स ने राकेश बेदी का समर्थन भी किया. फैंस ने कहा कि इस वीडियो को संदर्भ से बाहर निकालकर पेश किया गया और एक स्नेह भरे रिश्ते को गलत रंग देने की कोशिश की गई. कुल मिलाकर, यह विवाद एक बार फिर यह सवाल खड़ा करता है कि सोशल मीडिया पर किसी भी पल को बिना पूरी सच्चाई जाने किस तरह गलत तरीके से फैलाया जा सकता है.

    यह भी पढ़ें: धर्मेंद्र के निधन पर हेमा मालिनी ने दिखाई गरिमा, परिवारिक मतभेदों के बीच रखा सम्मानजनक रवैया; शोभा डे का बड़ा दावा