Rajnath Singh Speech INS Vikrant : जंग के जांबाजों के साथ राजनाथ सिंह, भाषण सुन Pakistan में दहशत

    Rajnath Singh warned Pakistan from INS Vikrant

    भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को गोवा से पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए साफ कर दिया कि अब भारत आतंकवाद को लेकर किसी भी तरह की ढील के मूड में नहीं है. उन्होंने चेताया कि अगर इस बार पाकिस्तान ने कोई भी हिमाकत की, तो भारतीय नौसेना खुद मोर्चा खोलेगी और जवाब ऐसा होगा जिसकी कल्पना भी दुश्मन नहीं कर सकेगा.