नई दिल्ली: हाल ही में पाकिस्तान के सैन्य प्रमुख जनरल आसिम मुनीर द्वारा भारत को "चमकती मर्सिडीज" और पाकिस्तान को "रेत से लदा डंपर ट्रक" कहे जाने के बाद भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की इस सोच में आत्मस्वीकृति छुपी है एक असफलता की स्वीकारोक्ति, जिसे अब दुनिया नजरअंदाज नहीं कर सकती.
राजनाथ सिंह ने 'इकोनॉमिक टाइम्स वर्ल्ड लीडर्स फोरम' में बोलते हुए कहा कि भारत ने दशकों की कड़ी मेहनत, दूरदृष्टि और जनभागीदारी से मजबूत और गतिशील अर्थव्यवस्था खड़ी की है, जबकि पाकिस्तान आज भी वहीं खड़ा है, जहाँ से उसे निकलना चाहिए था.
फरारी और डंपर वाली तुलना पर बोले राजनाथ
राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ के बयान पर सीधा हमला करते हुए कहा, "एक देश ने अथक मेहनत से फरारी जैसी तेज़, भरोसेमंद और उन्नत अर्थव्यवस्था बनाई है, जबकि दूसरा देश आज भी रेत से भरे डंपर की तरह धीमा, असंतुलित और दुर्घटनाग्रस्त भविष्य की ओर बढ़ रहा है."
उन्होंने आगे कहा कि अगर पाकिस्तान की तुलना भारत से की जा रही है, तो वह उनकी हताशा को दर्शाता है, न कि भारत की घमंड को.
पाकिस्तानी आर्मी चीफ के बयान का संदर्भ क्या है?
जनरल आसिम मुनीर ने 11 अगस्त को अमेरिका में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था, "भारत एक चमकती हुई मर्सिडीज है और पाकिस्तान रेत से लदा डंपर ट्रक. लेकिन अगर डंपर मर्सिडीज से टकरा जाए तो नुकसान किसका होगा?"
इस बयान को कई जानकारों ने एक अप्रत्यक्ष परमाणु धमकी और सैन्य दुस्साहस के रूप में देखा. यह दर्शाता है कि पाकिस्तान अब भी अपने पारंपरिक विरोधी भारत को चुनौती देने की पुरानी नीति पर कायम है, भले ही उसकी अर्थव्यवस्था, अंतरराष्ट्रीय स्थिति और सैन्य स्थिति बदतर हो चुकी हो.
राजनाथ सिंह: यह बयान असफलता की कबूली है
रक्षा मंत्री ने साफ तौर पर कहा कि वो मुनीर के बयान को मजाक नहीं मानते, बल्कि एक गंभीर चेतावनी के रूप में लेते हैं, ऐसी चेतावनी जो यह दर्शाती है कि पाकिस्तान नेतृत्व अपनी विफलताओं को किस प्रकार बाहरी आक्रामकता में छुपाने की कोशिश करता है.
सिंह ने कहा, "यह एक कबूलनामा है कि पाकिस्तान ने अब तक आर्थिक, कूटनीतिक और सैन्य स्तर पर अपनी जनता को कुछ नहीं दिया."
राजनाथ सिंह ने किया लुटेरी मानसिकता पर हमला
राजनाथ सिंह ने केवल आर्थिक तुलना तक खुद को सीमित नहीं रखा. उन्होंने पाकिस्तानी नेतृत्व की मानसिकता पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि पाकिस्तान शुरू से ही 'लूटने वाली मानसिकता' से ग्रस्त रहा है. उन्होंने कहा, "पाकिस्तान की नीति अपने संसाधन बढ़ाने की नहीं, दूसरों के संसाधनों पर कब्जा जमाने की रही है. यह मानसिकता खतरनाक है क्षेत्रीय शांति और वैश्विक स्थिरता दोनों के लिए."
उन्होंने कहा कि भारत की सेनाएं सिर्फ सीमा पर ही नहीं, बल्कि मनोवैज्ञानिक और रणनीतिक स्तर पर भी पाकिस्तान के आक्रामक रवैये का जवाब देने में सक्षम हैं.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी भ्रम?
राजनाथ सिंह ने "ऑपरेशन सिंदूर" का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत ने जब सीमा पार आतंकवादियों के अड्डों को खत्म किया, तो पाकिस्तान को यह साफ समझ आ जाना चाहिए था कि भारत अब "मौन रहने वाली शक्ति" नहीं है.
उन्होंने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी सैन्य नेतृत्व को भ्रम में नहीं रहना चाहिए था. लेकिन अब भी अगर कोई यह सोचता है कि भारत को धमकाया जा सकता है, तो यह उसकी भूल है."
मोहसिन नकवी का दावा: भारत के 6 जेट मार गिराए
पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने भी हाल ही में भारत पर एक और आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान ने संघर्ष के दौरान भारत के 6 लड़ाकू विमानों को मार गिराया था. हालांकि उन्होंने इस दावे के समर्थन में कोई सबूत या फुटेज प्रस्तुत नहीं किया.
इस बयान को भी राजनीतिक रूप से भारत के खिलाफ घरेलू माहौल गर्माने की कोशिश के रूप में देखा गया.
सिंधु जल विवाद पर मुनीर की टिप्पणी
आर्मी चीफ मुनीर ने सिंधु नदी पर भारत की ओर से बनाए जा रहे बांधों पर भी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा, "भारत अगर सिंधु नदी पर डैम बनाएगा, तो हम उस पर 10 मिसाइलें दाग देंगे. हमारे पास मिसाइलों की कोई कमी नहीं है."
उन्होंने यह भी कहा कि भारत का सिंधु जल पर एकतरफा अधिकार नहीं है, और अगर भारत समझौते से पीछे हटेगा, तो इससे पाकिस्तान में 25 करोड़ लोगों के लिए भुखमरी का खतरा पैदा हो सकता है.
मुनीर ने इस दौरान परमाणु धमकी जैसी बात भी कह डाली, "अगर पाकिस्तान डूबेगा, तो हम आधी दुनिया को अपने साथ ले जाएंगे."
भारत की प्रतिक्रिया: जिम्मेदार शक्ति का स्वरूप
राजनाथ सिंह के बयानों में साफ झलक रहा था कि भारत कूटनीतिक और सैन्य दृष्टि से एक जिम्मेदार शक्ति के रूप में व्यवहार कर रहा है. उन्होंने पाकिस्तान को चेताया कि भारत की ताकत का गलत आकलन करना किसी के लिए भी भारी पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें- 'आपका एक वोट बंगाल को घुसपैठियों से मुक्त करा सकता है', कोलकाता में पीएम मोदी ने TMC पर साधा निशाना