Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या को लेकर चल रही जांच में एक नया और अहम मोड़ सामने आया है. इस मामले में राजा की पत्नी सोनम समेत पांच आरोपी पहले ही पुलिस रिमांड पर हैं और हत्या की बात कबूल कर चुके हैं. अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें राजा और सोनम ट्रैकिंग पर जाते हुए नजर आ रहे हैं. माना जा रहा है कि यह वीडियो हत्या से कुछ ही घंटे पहले का है.
टूरिस्ट के कैमरे में कैद हुई आखिरी झलक
मेघालय के मशहूर डबल डेकर रूट ब्रिज पर घूमने गए एक टूरिस्ट देव सिंह ने यह वीडियो रिकॉर्ड किया था. उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए बताया कि यह फुटेज 23 मई 2025 की सुबह करीब 9:45 बजे की है. देव के अनुसार, वे उस समय ट्रैक से नीचे लौट रहे थे और उसी वक्त राजा और सोनम ऊपर की ओर जा रहे थे.
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि सोनम सफेद शर्ट पहने सबसे आगे चल रही हैं, जबकि राजा थोड़ी दूरी पर उनके पीछे सफेद स्लीवलेस टी-शर्ट में दिखते हैं. यही सफेद शर्ट बाद में राजा के शव के पास बरामद की गई थी, जिससे यह वीडियो और भी अहम बन गया है.
टूरिस्ट ने लिखा- ‘शायद यही आखिरी रिकॉर्डिंग थी’
वीडियो शेयर करने वाले देव सिंह ने लिखा, “जब मैंने वीडियो देखा तो पहचान में आया कि ये वही कपल है जिसकी हत्या की खबर मैंने बाद में देखी थी. राजा सामान्य नजर आ रहे थे, उन्हें अंदाज़ा नहीं था कि आगे उनके साथ क्या होने वाला है. यह शायद उनकी आखिरी झलक है.” देव ने यह भी दावा किया कि उनके पास एक और वीडियो है जिसमें इंदौर के तीन अन्य लोग दिखाई दे रहे हैं. इन तीनों ने राजा और सोनम से करीब 20 मिनट पहले ट्रैकिंग शुरू की थी और उन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया है.
क्या यह वीडियो बन सकता है केस का अहम सुराग?
माना जा रहा है कि यह वीडियो न सिर्फ सोनम और राजा की ट्रैकिंग के आखिरी पलों को दिखाता है, बल्कि केस की टाइमलाइन को भी बेहतर ढंग से समझने में मदद कर सकता है. वीडियो में पहने गए कपड़ों और लोकेशन से पुलिस को यह समझने में आसानी होगी कि घटनास्थल पर क्या और कब हुआ होगा.
हत्या के 24 दिन बाद भी चर्चाओं में बना मामला
राजा रघुवंशी की हत्या को लेकर पूरे देश में चर्चा जारी है. 24 दिन बीत चुके हैं लेकिन इस हाई-प्रोफाइल केस के नए खुलासे अब भी सामने आ रहे हैं. वीडियो जैसी डिजिटल सामग्री अब पुलिस जांच का अहम हिस्सा बनती जा रही है और इस मामले में भी ऐसा ही होता दिख रहा है.
यह भी पढ़ें: पुणे की इंद्रायणी नदी पर बना पुल टूटा, 15-20 लोगों के बहने की आशंका.. 5 की मौत