Pune Bridge Collapse: पुणे के तलेगांव क्षेत्र में एक बड़ा हादसा सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को दहला कर रख दिया. कुंडमाल गांव के पास इंद्रायणी नदी पर बना एक पुराना पुल भारी बारिश और तेज जल प्रवाह के चलते अचानक ढह गया. इस हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 10 से 15 लोगों के लापता होने की आशंका जताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि यह पुल पिछले कुछ महीनों से जर्जर हालत में था और प्रशासन ने एहतियातन इसे वाहनों के लिए बंद कर दिया था. बावजूद इसके, भारी बारिश के बाद नदी का जलस्तर बढ़ने पर कई स्थानीय लोग इस पुराने पुल पर जमा हो गए थे, शायद पानी के तेज बहाव को देखने के लिए. लेकिन यह जिज्ञासा कुछ ही पलों में एक भयावह हादसे में तब्दील हो गई.
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस और NDRF की टीमें मौके पर पहुंच गईं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया. गोताखोरों की मदद से लापता लोगों की तलाश की जा रही है. अब तक 6 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है. घटनास्थल पर 15 एंबुलेंस तैनात हैं, और आसपास की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है.
#WATCH पुणे, महाराष्ट्र: पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस स्टेशन के अंतर्गत कुंदामाला गांव के पास इंद्रायणी नदी पर एक पुल ढह गया। 10 से 15 लोगों के फंसे होने की आशंका है। 5 से 6 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है: पिंपरी चिंचवड़ पुलिस pic.twitter.com/Fl8O2rt6iK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 15, 2025
मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ की टीमों को तुरंत रवाना कर दिया गया है और प्रशासन को हरसंभव मदद देने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अभी हताहतों की संख्या की आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती.
ये भी पढ़ें: अहमदाबाद के बाद केदारनाथ में भी बड़ा हादसा, गौरीकुंड में हेलिकॉप्टर क्रैश से कई लोगों की हुई मौत