दिवाली-छठ पर घर जाने की टेंशन खत्म! रेलवे चला रहा स्पेशल ट्रेनें, जानें रूट और टाइमटेबल

    Diwali Special Trains: त्योहारों का मौसम आते ही घर लौटने की होड़ लग जाती है, और इसी भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने दशहरा, दीपावली और छठ पर्व के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है.

    Railway announces special trains for Diwali and Chhath
    Image Source: Freepik

    Diwali Special Trains: त्योहारों का मौसम आते ही घर लौटने की होड़ लग जाती है, और इसी भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने दशहरा, दीपावली और छठ पर्व के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. मऊ से उधना, आनंद विहार से सीतामढ़ी और बेंगलुरु से गोमतीनगर तक की इन ट्रेनों से नियमित सेवाओं में वेटिंग लिस्ट की समस्या से निजात मिलेगी. रेलवे ने इन ट्रेनों के संचालन के आदेश जारी कर दिए हैं, ताकि यात्री परिवार के साथ पर्व मना सकें. आइए, इन स्पेशल ट्रेनों की डिटेल्स पर नजर डालें.

    मऊ-उधना स्पेशल

    रेलवे ने मऊ से उधना के बीच ट्रेन नंबर 05017 स्पेशल चलाने का फैसला किया है. यह ट्रेन 27 सितंबर से 1 नवंबर तक हर शनिवार सुबह 5:30 बजे मऊ से रवाना होकर दोपहर 2:02 बजे बादशाहनगर, 2:40 बजे ऐशबाग होते हुए कानपुर सेंट्रल, टूंडला, ईदगाह आगरा, कोटा के रास्ते अगले दिन दोपहर 12 बजे उधना पहुंचेगी. इससे यात्री गुजरात के उधना आसानी से पहुंच सकेंगे. वापसी में ट्रेन नंबर 05018 स्पेशल 28 सितंबर से 2 नवंबर तक हर रविवार दोपहर 3 बजे उधना से चलेगी. यह ट्रेन अगले दिन ऐशबाग 2:15 बजे, बादशाहनगर 2:47 बजे होते हुए मऊ रात 10:30 बजे पहुंचेगी. इन ट्रेनों से पूर्वांचल के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी.

    आनंद विहार-सीतामढ़ी स्पेशल

    दिल्ली से बिहार के सीतामढ़ी जाने वालों के लिए ट्रेन नंबर 04016 स्पेशल एक बेहतरीन विकल्प है. यह ट्रेन 29 सितंबर से 30 नवंबर तक प्रतिदिन दोपहर 3:30 बजे आनंद विहार से रवाना होकर लखनऊ रात 1:20 बजे होते हुए अगले दिन दोपहर 3 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी. छठ पर्व के लिए यह ट्रेन खासतौर पर उपयोगी साबित होगी. वापसी में ट्रेन नंबर 04015 स्पेशल 30 सितंबर से 1 दिसंबर तक सीतामढ़ी से प्रतिदिन शाम 4:30 बजे चलेगी. यह अगले दिन लखनऊ सुबह 8:40 बजे होते हुए शाम 6:15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. इन दैनिक ट्रेनों से दिल्ली-एनसीआर के यात्रियों को बिहार पहुंचना सुगम हो जाएगा.

    बेंगलुरु-गोमतीनगर स्पेशल

    दक्षिण भारत से उत्तर प्रदेश आने-जाने वालों के लिए ट्रेन नंबर 06529 स्पेशल 22 दिसंबर तक हर सोमवार शाम 7 बजे सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु से रवाना होगी. यह ट्रेन चौथे दिन सुबह 11:30 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी. दीपावली और छठ के दौरान कर्नाटक से यूपी के यात्रियों को इससे फायदा होगा. वापसी में ट्रेन नंबर 06530 स्पेशल 26 दिसंबर तक हर शुक्रवार दोपहर 12:20 बजे गोमतीनगर से चलेगी. यह चौथे दिन सुबह 8:15 बजे सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु पहुंचेगी. इन साप्ताहिक ट्रेनों से लंबी दूरी की यात्रा आरामदायक बनेगी.

    यात्रियों के लिए खास टिप्स

    इन स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग IRCTC वेबसाइट या ऐप के जरिए शुरू हो चुकी है. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे जल्द से जल्द टिकट बुक कर लें, क्योंकि त्योहारों के दौरान डिमांड बढ़ जाती है. इन ट्रेनों में सामान्यतः एसी, स्लीपर और जनरल कोच उपलब्ध होंगे. रेलवे ने स्टेशनों पर अतिरिक्त काउंटर और सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी है. इन ट्रेनों से न सिर्फ भीड़ कम होगी, बल्कि समयबद्ध यात्रा भी सुनिश्चित होगी.

    ये भी पढ़ें: सीएम योगी का बड़ा तोहफा, यूपी के ग्रामीण इलाकों में चलेंगी 250 बसें, किराया भी होगा 20 फीसदी कम