सीएम योगी का बड़ा तोहफा, यूपी के ग्रामीण इलाकों में चलेंगी 250 बसें, किराया भी होगा 20 फीसदी कम

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर अपनी जन-केंद्रित सोच का परिचय देते हुए ग्रामीणों को सस्ती और सुगम यात्रा की सौगात दी है. लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित भव्य कार्यक्रम में उन्होंने 250 ग्रामीण जनता सेवा बसों का शुभारंभ किया, जो सामान्य रोडवेज बसों से 20 प्रतिशत सस्ते किराए पर गांव-गांव तक पहुंचेंगी.

    CM Yogi Big Gift Janta Seva Buses to Reach Villages Fare Slashed by Up to 20%
    Image Source: ANI

    UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर अपनी जन-केंद्रित सोच का परिचय देते हुए ग्रामीणों को सस्ती और सुगम यात्रा की सौगात दी है. लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित भव्य कार्यक्रम में उन्होंने 250 ग्रामीण जनता सेवा बसों का शुभारंभ किया, जो सामान्य रोडवेज बसों से 20 प्रतिशत सस्ते किराए पर गांव-गांव तक पहुंचेंगी. यह कदम न केवल ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा, बल्कि छोटे किसानों और व्यापारियों को भी बाजार तक पहुंचाने में सहारा देगा. आइए, इस नई पहल के फायदों और अन्य घोषणाओं पर नजर डालें.

    ग्रामीण जनता सेवा: सस्ता किराया, आसान पहुंच

    ग्रामीण जनता सेवा बसें ग्रामीणों के लिए वरदान साबित होंगी, जहां सामान्य रोडवेज बसों का किराया 1.30 रुपये प्रति किलोमीटर है, वहीं इन बसों का किराया सिर्फ 1.04 रुपये प्रति किलोमीटर रखा गया है. इसका मतलब है कि 100 रुपये के सामान्य किराए पर यात्रियों को केवल 80 रुपये ही चुकाने होंगे. ये बसें 75 से 80 किलोमीटर के दायरे में गांवों तक चलेंगी, जिससे दूध, सब्जी और फल जैसे सामान को बाजार पहुंचाना आसान हो जाएगा. छोटे कारोबारियों को इससे बड़ी राहत मिलेगी, और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी.

    चालक-परिचालकों के लिए बढ़ी कमाई का मौका

    इस योजना से परिवहन विभाग के कर्मचारियों को भी लाभ पहुंचेगा. ग्रामीण जनता सेवा बसों पर चालक-परिचालकों को 2.18 रुपये प्रति किलोमीटर का भुगतान मिलेगा, जो सामान्य बसों के 2.06 रुपये से अधिक है. इसके अलावा, 26 दिनों तक लगातार संचालन पर 5,000 रुपये का इंसेंटिव और 80 प्रतिशत से अधिक लोडिंग पर 50-50 प्रतिशत कमीशन की व्यवस्था से उनकी आय में उल्लेखनीय वृद्धि होगी. यह कदम कर्मचारियों की मेहनत को सम्मान देने का प्रयास है.

    विश्वस्तरीय बस स्टेशनों की योजना पर तेजी

    मुख्यमंत्री योगी ने परिवहन इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने 7 नए बस स्टेशनों का शिलान्यास किया और पूरे प्रदेश में 54 विश्वस्तरीय बस स्टेशनों की स्थापना की योजना बताई. आईआईटी खड़गपुर के साथ हुए समझौते से तकनीकी दक्षता बढ़ेगी, जिससे बस सेवाएं अधिक कुशल और यात्री-अनुकूल बनेंगी. यह विकास ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों को जोड़ेगा.

    सड़क सुरक्षा: जागरूकता और सख्ती का संदेश

    कार्यक्रम में सीएम योगी ने सड़क सुरक्षा पर जोर देते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि हादसों को रोकने के लिए व्यापक जागरूकता अभियान चलाएं. "नो हेलमेट-नो फ्यूल" जैसे छोटे कदमों से बड़े बदलाव संभव हैं. उन्होंने ड्राइवरों की मेडिकल फिटनेस जांच को हर तीन महीने में अनिवार्य करने का आदेश दिया, ताकि सड़कें सुरक्षित रहें और यात्रियों का भरोसा बढ़े.

    नई बसों का उद्घाटन: इलेक्ट्रिक से डीजल तक का मिश्रण

    इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने इलेक्ट्रिक, सीएनजी और डीजल बसों सहित कुल 550 से अधिक नई बसों का उद्घाटन किया. साथ ही, आरटीओ कार्यालय से जुड़े 48 कामों के लिए 1.50 लाख जन सुविधा केंद्रों का भी लोकार्पण किया गया. ये केंद्र ग्रामीणों को घर द्वार पर सेवाएं प्रदान करेंगे, जिससे कागजी कार्रवाई आसान हो जाएगी.

    परिवहन विभाग की सराहना

    सीएम योगी ने परिवहन विभाग की तारीफ करते हुए कहा कि कोरोना महामारी और कुंभ जैसे संकटों में विभाग ने अपनी क्षमता साबित की. प्रवासी उत्तराखंडियों और यूपी वासियों को सुरक्षित घर पहुंचाया, जबकि महाकुंभ में 45 दिनों में लाखों श्रद्धालुओं की सेवा की. रेलवे स्टेशनों से लोगों को बाहर निकालने में भी विभाग ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग हमेशा प्रदेश के विकास का सारथी रहा है.

    ये भी पढ़ें: UP: हर 3 महीने में मेडिकल और फिटनेस जांच जरूरी, बस चालकों के लिए योगी सरकार का बड़ा फैसला