तेहरानः ईरान में जो कुछ हुआ, वह सिर्फ एक जवाबी कार्रवाई नहीं, बल्कि इजराइल की रणनीतिक सैन्य क्षमता और आधुनिक वायु शक्ति का प्रदर्शन था. तीन अत्याधुनिक लड़ाकू विमानों—F-15I Raam, F-16I Soufa और F-35I Adir—की संयुक्त कार्रवाई ने इस ऑपरेशन को असाधारण बना दिया.
इजराइल की वायुसेना ने इस अभियान में ईरान के मिसाइल बेस, परमाणु प्रतिष्ठानों और सैन्य कमांड सेंटर्स को निशाना बनाया. इस ऑपरेशन की खास बात यह रही कि इजराइली विमानों ने ईरान की मजबूत एयर डिफेंस प्रणाली को चकमा देते हुए कम से कम समय में अधिकतम क्षति पहुंचाई.
F-15I Raam: भारी हमला करने वाला बहुउद्देश्यीय विमान
F-15I Raam, अमेरिकी F-15E Strike Eagle पर आधारित है और इजराइली वायुसेना के सबसे भरोसेमंद प्लेटफॉर्म्स में से एक है. यह विमान हवा-से-हवा और हवा-से-भूमि दोनों अभियानों में सक्षम है.
F-16I Soufa: आधुनिक टार्गेटिंग का मास्टर
F-35I Adir: स्टेल्थ तकनीक में इजराइल की बढ़त
तीनों विमानों का संयोजन: एक घातक सामरिक मॉडल
इस ऑपरेशन में इन तीनों फाइटर जेट्स ने संपूर्ण तालमेल के साथ मिशन को अंजाम दिया:
JDAMs और SDBs जैसे एडवांस हथियारों की मदद से कई मिसाइल बेस, बंकर और रणनीतिक सैन्य ठिकाने पूरी तरह तबाह कर दिए गए.
ये भी पढ़ेंः इजरायल-ईरान युद्ध के बीच भारत सरकार ने जारी किया बयान, दोनों देशों को दी ये सलाह