इजरायल-ईरान युद्ध के बीच भारत सरकार ने जारी किया बयान, दोनों देशों को दी ये सलाह

    ईरान और इजराइल के बीच तनातनी अब सीधे जंग के रूप में सामने आई है.

    Israel Iran war Indian government issued statement
    रणधीर जायसवाल | Photo: ANI

    मध्य पूर्व की राजनीति ने एक बार फिर से दुनिया का ध्यान खींचा है. ईरान और इजराइल के बीच तनातनी अब सीधे जंग के रूप में सामने आई है. शुक्रवार सुबह इजराइल ने तड़के अपने ऑपरेशन ‘राइजिंग लायन’ के तहत ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों पर हमला किया, जिसके बाद ईरान ने 100 से अधिक ड्रोन दागकर कड़ा पलटवार किया. इस गंभीर स्थिति के बीच, भारत ने दोनों देशों को तुरंत संयम बरतने और बातचीत के जरिए समाधान निकालने की अपील की है.

    भारत की प्रतिक्रिया

    भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में इस खतरनाक स्थिति पर गहरी चिंता जताई है. मंत्रालय ने कहा कि भारत दोनों देशों के बीच हालिया घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रख रहा है और परमाणु स्थलों पर हमलों की रिपोर्टों को गंभीरता से देख रहा है. भारत ने स्पष्ट किया कि किसी भी तरह के तनावपूर्ण कदम से बचना अत्यंत आवश्यक है ताकि क्षेत्रीय शांति कायम रह सके. मंत्रालय ने कहा कि बातचीत और कूटनीति के माध्यम से ही विवादों का समाधान संभव है. भारत ने यह भी दोहराया कि उसके दोनों देशों के साथ अच्छे रिश्ते हैं और वह हर संभव मदद के लिए तैयार है.

    सुरक्षा सलाह और भारतीय समुदाय की चिंता

    भारत ने क्षेत्र में मौजूद अपने नागरिकों से सतर्क रहने और स्थानीय सुरक्षा निर्देशों का पालन करने की अपील की है. साथ ही, भारतीय समुदाय से लगातार संपर्क बनाए रखा जा रहा है ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

    इजराइल का हमला और ईरान का नुकसान

    इजराइल ने इस हमले को ‘राइजिंग लायन’ नाम दिया है. इस ऑपरेशन के तहत उसने ईरान के यूरेनियम संवर्धन केंद्रों और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया. इस हमले में ईरान के कई वरिष्ठ सैन्य अधिकारी मारे गए हैं, जिनमें आईआरजीसी चीफ ऑफ स्टाफ जनरल होसैन सलामी, सशस्त्र बल के चीफ ऑफ स्टाफ मोहम्मद बाघेरी और आईआरजीसी के जनरल घोलम-अली रशीद शामिल हैं. साथ ही, ईरान के दो परमाणु वैज्ञानिक भी इस हमले में हताहत हुए हैं. यह हमला इजराइल की उस रणनीति का हिस्सा है, जिसमें वह ईरान को परमाणु शक्ति बनने से रोकना चाहता है.

    ईरान का कड़ा जवाब

    हमले के तुरंत बाद ईरान ने भी इजराइल के ऊपर 100 से ज्यादा ड्रोन दागे. ईरानी सेना ने कहा है कि यदि इजराइल ने हमला किया तो वह भी करारा जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है. दोनों देशों के बीच यह तनाव अब गंभीर रूप धारण कर चुका है, जिसमें ड्रोन हमलों का सिलसिला जारी है.

    ये भी पढ़ेंः भारतीय सेना के स्वदेशी ‘रुद्रास्त्र’ ड्रोन से कांप उठेंगे शहबाज-मुनीर, 50 किमी अंदर तक घुसकर मारेगा