लड़खड़ाते पांव और चेहरे पर सूजन... ठीक नहीं रूसी राष्ट्रपति का स्वास्थ्य! उठने लगे सवाल

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हालिया मुलाकात ने वैश्विक मीडिया का ध्यान खींचा. व्यापारिक मुद्दों से लेकर यूक्रेन युद्ध की समाप्ति तक कई विषयों पर दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई.

    Qusions sparks on putin health again twitching while standing with trump
    Image Source: Social Media

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हालिया मुलाकात ने वैश्विक मीडिया का ध्यान खींचा. व्यापारिक मुद्दों से लेकर यूक्रेन युद्ध की समाप्ति तक कई विषयों पर दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई. तस्वीरों और वीडियो में दोनों नेताओं की गर्मजोशी और औपचारिकता नजर आई, लेकिन पुतिन के चलने-फिरने और बॉडी लैंग्वेज ने विशेष ध्यान आकर्षित किया.

    पिछले कुछ सालों में पुतिन की शारीरिक हालत और चेहरे की बनावट में बदलाव देखा गया है. फिटनेस और स्वास्थ्य को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले पुतिन अब मीडिया में अलग तरह नजर आ रहे हैं. खासकर उनके पांव डगमगाने और चेहरे पर सूजन ने विशेषज्ञों और पत्रकारों के बीच सवाल खड़े कर दिए हैं.

    चेहरे की सूजन और स्वास्थ्य की चिंता

    पुतिन के चेहरे पर अचानक आई सूजन को लेकर कई रिपब्लिकन सांसद और पूर्व विशेषज्ञों ने अपनी टिप्पणियां दी हैं. माना जा रहा है कि यह किसी मेडिकल ट्रीटमेंट जैसे कि स्टेरॉइड्स या कीमोथेरपी का नतीजा हो सकता है. इससे यह अंदेशा भी लगाया जा रहा है कि पुतिन की सेहत पूरी तरह सामान्य नहीं है.

     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by Daily Mail (@dailymail)

    बैठने का अंदाज और इम्यून सिस्टम

    पुतिन अपनी बैठकों के दौरान अक्सर लंबी दूरी की मेज का इस्तेमाल करते हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि यह उनके कमजोर इम्यून सिस्टम और संक्रमण से बचाव के उपाय के तौर पर देखा जा सकता है. कई बार उनकी यह आदत और उनके पीछे बैठने का तरीका मीडिया में चर्चित रहा है.

    पश्चिमी खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट

    पश्चिमी खुफिया एजेंसियों और कुछ नेताओं का दावा है कि पुतिन के स्वास्थ्य में न्यूरोलॉजिकल और फिजियोलॉजिकल समस्याएं हो सकती हैं. हालांकि उन्होंने इसका कोई ठोस विवरण नहीं दिया. रूस में भी अफवाहें हैं कि पुतिन पार्किंसन या कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं, लेकिन क्रेमलिन ने इसे खारिज किया है.

    बॉडी डबल और बोटॉक्स की चर्चा

    कई मीडिया रिपोर्ट्स और विश्लेषकों ने पुतिन की बॉडी लैंग्वेज और चेहरे के बदलावों को लेकर कहा कि शायद उनकी जगह बॉडी डबल का इस्तेमाल किया जा रहा है. कान, ठुड्ढी और चेहरे के आकार में बदलाव को बोटॉक्स या सर्जरी से जोड़ा जा रहा है, लेकिन इनमें से किसी का ठोस सबूत नहीं है.

    मुलाकात के दौरान दिखाई थकान

    ट्रंप के साथ मुलाकात के वीडियो में पुतिन का थका हुआ व्यवहार और पैरों का डगमगाना चर्चा का विषय बना. विशेषज्ञों ने इसे लेग सिंड्रोम और पार्किंसन जैसी बीमारियों से जोड़कर देखा. कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया कि उन्होंने पैरों को सहारा देने के लिए एक्सोस्केलेटन पहन रखा था, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी. इस मुलाकात और वायरल वीडियो ने एक बार फिर पुतिन की सेहत को लेकर वैश्विक मीडिया और विशेषज्ञों में सवाल खड़े कर दिए हैं. हालांकि, उनके वास्तविक स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में सटीक जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है.

    यह भी पढ़ें: यमन पर नेतन्याहू ने कर दिया बड़ा हमला, धुआं-धुआं हो गई बिल्डिंग; देखें खौफनाक VIDEO