यमन की हौथी नियंत्रित राजधानी सना से बड़ी खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राजधानी के दक्षिण में स्थित हाजिफ पावर स्टेशन पर इजरायली नौसेना ने हमला किया है, जिससे कई जनरेटर बंद हो गए हैं. हालांकि अभी तक इस हमले को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. स्थानीय सूत्रों का कहना है कि इलाके में कई विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं और बिजली संयत्र को गंभीर नुकसान हुआ है.
ईरान समर्थित हौथी संगठन ने इस हमले के लिए “आक्रमकता” को जिम्मेदार ठहराया है. हौथियों ने कहा है कि यह हमला यमन की नागरिक और औद्योगिक संपत्ति पर सीधे निशाना था. हालांकि, इजरायली रक्षा बल (IDF) की तरफ से अभी तक इस घटना पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं आई है. यह हमला यमन में इजरायली नौसेना का दूसरा ज्ञात हमला माना जा रहा है. इससे पहले जून 2025 में हौथी नियंत्रित होदेदा बंदरगाह को निशाना बनाया गया था.
हाजिफ पावर स्टेशन पर हमला
आर्मी रेडियो की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली नौसेना ने हाजिफ पावर स्टेशन को लक्षित किया. स्थानीय लोगों ने बताया कि कम से कम दो जोरदार विस्फोट हुए और विस्फोट के तुरंत बाद एक इमारत में आग और धुएं के बादल उठते देखे गए. इस हमले की तुलना होदेदा बंदरगाह पर हुए पिछले हमले से की जा रही है.
المشاهد الأولى للانفجارات العنيفة التي هزت #صنعاء وسط أنباء عن غارات إسرائيلية استهدفت محطة كهرباء "حزيز"
— Erem News - إرم نيوز (@EremNews) August 17, 2025
للمزيد | https://t.co/8OJyKYAFaH#إرم_نيوز #اليمن pic.twitter.com/c0KY0uHcCw
हौथी-इजरायल संघर्ष का हाल
हौथी संगठन पिछले कई महीनों से इजरायल पर हमले कर रहा है, जबकि इजरायल भी जवाबी कार्रवाई कर रहा है. हौथियों की ओर से दागी गई अधिकांश मिसाइलें या तो नष्ट कर दी गईं या हवा में ही इंटरसेप्ट कर ली गईं. इससे पहले अमेरिका और ब्रिटेन भी यमन में हौथियों के खिलाफ कार्रवाई कर चुके हैं. मई 2025 में अमेरिका ने हौथियों के साथ एक समझौता किया था, जिसके तहत शिपिंग हमलों को रोकने के बदले में हवाई हमलों पर रोक लगाने पर सहमति बनी थी. हौथियों ने बताया कि इस समझौते में इजरायल को शामिल नहीं किया गया था, जिससे यमन में सुरक्षा स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है.
यह भी पढ़ें: 'USSR' रूसी विदेश मंत्री की स्वेटशर्ट पर लिखा वो संदेश, जिसे देश भड़क उठे जेलेंस्की! क्या नहीं रुकेगा युद्ध?