वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर कड़ा हमला बोला है. मीडिया से बातचीत में ट्रंप ने कहा कि पुतिन एक तरफ शांतिपूर्ण भाषा बोलते हैं, वहीं दूसरी तरफ रात में यूक्रेन पर हमला करते हैं.
ट्रंप का बयान: पुतिन को अब जवाब मिलेगा
रविवार को प्रेस से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, “रूस अब दोस्ती की बातें छोड़कर बमों की भाषा में बोल रहा है. हमें यह पसंद नहीं. अब हम यूक्रेन को वह समर्थन देंगे जिसकी उसे ज़रूरत है.”
ट्रंप ने यह भी ऐलान किया कि अमेरिका यूक्रेन को पैट्रियट एयर डिफेंस सिस्टम मुहैया कराएगा. इसके लिए वे जल्द ही नाटो महासचिव मार्क रुटे से मुलाकात करने वाले हैं.
उन्होंने कहा, “हम नाटो के जरिए यूक्रेन को उन्नत हथियार पहुंचाएंगे, और इस बार पूरा भुगतान नाटो करेगा.”
रूस के खिलाफ अब खुलकर खड़े ट्रंप
ट्रंप के करीबी सहयोगी और रिपब्लिकन सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने भी उनके रुख की पुष्टि की है. उन्होंने कहा, “ट्रंप अब रूस के खिलाफ निर्णायक रणनीति अपनाने के पक्ष में हैं. आने वाले दिनों में यूक्रेन को बड़ी संख्या में हथियार भेजे जाएंगे.”
ग्राहम के मुताबिक, “पुतिन की सबसे बड़ी भूल यह थी कि उसने ट्रंप को कमजोर समझा. अब जल्द ही वह दबाव महसूस करेगा.”
2.5 हजार करोड़ की सैन्य सहायता
रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका यूक्रेन को 300 मिलियन डॉलर (लगभग 2,500 करोड़ रुपये) के हथियारों का एक नया पैकेज देने की तैयारी में है. इसमें पैट्रियट मिसाइल सिस्टम के अलावा मध्यम दूरी की मिसाइलें भी शामिल हैं.
यह पहली बार होगा जब ट्रंप प्रेसिडेंशियल ड्रॉडाउन अथॉरिटी का उपयोग कर अमेरिकी रक्षा भंडार से सीधे यूक्रेन को हथियार भेजने की मंजूरी देंगे.
नाटो के साथ नया समझौता
अब अमेरिका नाटो के माध्यम से यूक्रेन को हथियार देगा. ट्रंप ने स्पष्ट किया कि अमेरिका हथियार नाटो को देगा, नाटो पूरी लागत चुकाएगा और फिर यह हथियार यूक्रेन को भेजे जाएंगे. यह बदलाव अमेरिका की विदेश नीति में एक रणनीतिक मोड़ माना जा रहा है.
यूक्रेन को 90,000 करोड़ की मदद का ऐलान
इटली की राजधानी रोम में यूक्रेन के पुनर्निर्माण के लिए आयोजित सम्मेलन में 38 देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने हिस्सा लिया. सम्मेलन में 10 अरब यूरो (करीब 90,000 करोड़ रुपये) की आर्थिक सहायता का वादा किया गया.
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और यूरोपीय आयोग ने भी बड़ी आर्थिक सहायता की घोषणा की. यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने अपील की कि रूस की जब्त संपत्तियों को पुनर्निर्माण में इस्तेमाल किया जाए और हथियारों की आपूर्ति और निवेश को प्राथमिकता दी जाए.
अमेरिका ने दिए रूस को चेतावनी के संकेत
मलेशिया में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो और रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के बीच हुई 50 मिनट की बातचीत में युद्ध समाप्ति की संभावनाओं पर चर्चा हुई. रुबियो ने कहा, “रूस को अब यह समझने की ज़रूरत है कि यह युद्ध और आगे नहीं खिंच सकता.”
अमेरिका अब रूस पर नए प्रतिबंध लगाने के विकल्पों पर विचार कर रहा है.
रूस का कीव पर मिसाइल और ड्रोन से वार
उधर, रूस ने कीव समेत यूक्रेन के कई हिस्सों पर गुरुवार को ताबड़तोड़ हमला किया. 400 ड्रोन और 18 मिसाइलों के इस हमले में कीव के आठ ज़िले निशाने पर आए.
राष्ट्रपति जेलेंस्की के अनुसार, इन हमलों में दो नागरिकों की मौत हुई और 16 घायल हुए. कई इमारतें, वाहन और एक अस्पताल क्षतिग्रस्त हो गए. पोडिल्स्की ज़िले में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी हमले में बर्बाद हो गया.
ये भी पढ़ें- अब राफेल, सुखोई और ब्रह्मोस के बिना भी लाहौर तक गोले बरसाएगा भारत, जानें इस ATAGS की ताकत