पुतिन की हत्या तय थी! यूक्रेनी ड्रोन्स को चीरते हुए निकला रूसी राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर, कमांडर ने क्या बताया?

    रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. रूस के कुर्स्क क्षेत्र की यात्रा के दौरान राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर एक बड़ा खतरा मंडराया.

    Putin assassination Russian President helicopter shot down Ukrainian drones
    पुतिन | Photo: ANI

    रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. रूस के कुर्स्क क्षेत्र की यात्रा के दौरान राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर एक बड़ा खतरा मंडराया. जानकारी के मुताबिक, पुतिन का हेलीकॉप्टर यूक्रेन के ड्रोन हमले की रेंज में आ चुका था, लेकिन रूसी वायुसेना की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया.

    बड़ी संख्या में यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराया

    रूसी सैन्य अधिकारी यूरी डैशकिन ने दावा किया है कि 20 से 22 मई के बीच यूक्रेन की ओर से ड्रोन हमलों की संख्या में तेजी आई थी और पुतिन की कुर्स्क यात्रा के दौरान यह खतरा और भी बढ़ गया. उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर जब कुर्स्क क्षेत्र से उड़ान भर रहा था, तब वह हमले के केंद्र में था.

    डैशकिन ने आगे कहा कि उस समय रूसी वायु रक्षा पूरी तरह सक्रिय थी और हमने बड़ी संख्या में यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराया. उन्होंने बताया कि वायुसेना की टीम हवाई संघर्ष में लगी रही और पुतिन के हेलीकॉप्टर की सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई.

    क्रेमलिन की ओर से पुष्टि की गई है कि पुतिन ने 21 मई को कुर्स्क और कुर्चतोव का दौरा किया था. ये दोनों इलाके यूक्रेन की सीमा के बेहद करीब हैं, और हाल ही में रूस ने इन्हें अपने नियंत्रण में लेने का दावा किया था. हालांकि, इस क्षेत्र में अभी भी संघर्ष जारी है.

    यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन और मिसाइल हमला

    इस घटनाक्रम ने तब और ज्यादा तूल पकड़ा जब रूस ने रविवार को यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन और मिसाइल हमला किया. कीव समेत यूक्रेन के कई प्रमुख इलाकों को निशाना बनाया गया, जिसमें 12 लोगों की मौत की खबर सामने आई है.

    हालांकि, सैन्य तनाव के बीच रूस और यूक्रेन के बीच कैदियों की अदला-बदली जारी है. दोनों देशों ने हाल ही में 303-303 कैदियों को मुक्त किया है. इस प्रक्रिया के तहत कुल 1000-1000 कैदियों की अदला-बदली की गई, जिनमें 120-120 नागरिक भी शामिल हैं. इस निर्णय पर सहमति 16 मई को हुई वार्ता में बनी थी.

    ये भी पढ़ेंः Vat Savitri Vrat 2025: इन चीजों के बिना वट सावित्री पूजा अधूरी, देखिए सामग्रियों की पूरी लिस्ट