देश की सुरक्षा से खेलने की कोशिश एक बार फिर नाकाम हुई है. पंजाब पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय आतंक नेटवर्क को बड़ा झटका देते हुए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI द्वारा संचालित दो खतरनाक आतंकी मॉड्यूल्स का पर्दाफाश किया है. इस कार्रवाई में पुलिस ने 13 आतंकियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है.
आपको बता दें कि पकड़े गए आरोपियों के पास से रॉकेट लॉन्चर, IED, हैंड ग्रेनेड, पिस्तौल, वायरलेस सेट और वाहन बरामद किए गए हैं, जो इस बात की गवाही है कि इनका इरादा सिर्फ खौफ फैलाना नहीं था, बल्कि किसी बड़ी साजिश को अंजाम देना था.
फ्रांस और ग्रीस से ऑपरेट हो रहे थे ये आतंकी नेटवर्क
इन मॉड्यूल्स की जड़ें सिर्फ पाकिस्तान में नहीं, बल्कि फ्रांस और ग्रीस तक फैली हुई थीं. पहला मॉड्यूल: फ्रांस से सतनाम सिंह सत्ता द्वारा ऑपरेट किया जा रहा था, जिसे बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी नेटवर्क से जोड़ा जा रहा है. दूसरा मॉड्यूल: ग्रीस में बैठे जसविंदर उर्फ मन्नू अगवान के जरिए चल रहा था, जो पाकिस्तानी आतंकी हरविंदर रिंदा से जुड़ा है. इन मॉड्यूल्स का मकसद था – पंजाब में आतंक फैलाना, पुलिस थानों और प्रमुख लोगों को निशाना बनाना और प्रदेश में शांति को अस्थिर करना.
हथियारों का ज़खीरा: क्या-क्या मिला?
4 दिन चला ऑपरेशन, आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम
पंजाब पुलिस के अनुसार, यह ऑपरेशन लगातार 4 दिनों तक चला, जिसके तहत कई लोकेशनों पर रेड की गई. शुरुआती पूछताछ में यह भी सामने आया कि इन आतंकियों को ISI के इशारे पर भारतीय पुलिस अधिकारियों और संस्थानों को निशाना बनाने का निर्देश मिला था. पुलिस जल्द ही सभी गिरफ्तार आतंकियों को अदालत में पेश करेगी और रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ की जाएगी. इससे कई और चेहरों से पर्दा उठने की संभावना है.
राष्ट्रीय सुरक्षा पर सीधा हमला
इन मॉड्यूल्स का खुलासा इस बात का संकेत है कि भारत में सक्रिय आतंकी स्लीपर सेल्स किस हद तक संगठित और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से जुड़े हुए हैं. फ्रांस और ग्रीस जैसे देशों से ऑपरेट हो रही साजिशें यह भी दिखाती हैं कि भारतीय प्रवासी समुदाय में भी कुछ गुमराह चेहरे ISI के हाथों में खेल रहे हैं.
पुलिस की सफलता सराहनीय है, लेकिन यह भी जरूरी है कि हर नागरिक सतर्क और सजग रहे. सोशल मीडिया, लोकल एक्टिविटी या संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस तक पहुंचाएं. याद रखें, देश की सुरक्षा सिर्फ एक फोर्स की नहीं, पूरे समाज की जिम्मेदारी है.