मेक्सिको में प्राइवेट जेट क्रैश, इमरजेंसी लैंडिंग की कोशिश में बिल्डिंग से टकराया, 7 की मौत, VIDEO

    मेक्सिको के मध्य क्षेत्र में एक दर्दनाक विमान दुर्घटना ने हड़कंप मचा दिया.

    Private jet crashes into building in Mexico Video Viral
    Image Source: Social Media

    मेक्सिको के मध्य क्षेत्र में एक दर्दनाक विमान दुर्घटना ने हड़कंप मचा दिया. आपातकालीन लैंडिंग की कोशिश कर रहा एक छोटा निजी विमान हादसे का शिकार हो गया, जिसमें कम से कम सात लोगों की मौत हो गई. विमान के एक व्यावसायिक इमारत से टकराने के बाद इलाके में आग और धुएं का गुबार फैल गया, जिससे आसपास के लोग दहशत में आ गए.

    घटना के बाद प्रशासन ने तत्काल राहत और बचाव अभियान शुरू किया, जबकि पूरे इलाके को एहतियातन सील कर दिया गया.

    सैन मातेओ अतेन्को में हुआ हादसा

    मेक्सिको स्टेट सिविल प्रोटेक्शन के कोऑर्डिनेटर एड्रिन हर्नांडेज ने जानकारी दी कि यह हादसा सैन मातेओ अतेन्को इलाके में हुआ. यह क्षेत्र टोलुका एयरपोर्ट से करीब पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और मेक्सिको सिटी से लगभग 50 किलोमीटर पश्चिम में पड़ता है.

    दुर्घटनाग्रस्त विमान अकापुल्को से उड़ान भरकर आ रहा था और किसी तकनीकी या अन्य आपात स्थिति के कारण उसे बीच रास्ते में लैंडिंग की कोशिश करनी पड़ी.

    इमारत की छत से टकराया विमान

    प्राथमिक जानकारी के अनुसार, पायलट ने पास के एक फुटबॉल मैदान पर इमरजेंसी लैंडिंग कराने की कोशिश की. हालांकि, विमान नियंत्रण खो बैठा और पास में मौजूद एक व्यावसायिक इमारत की लोहे की छत से जा टकराया.

    टक्कर इतनी जोरदार थी कि विमान में तुरंत आग लग गई. आग की लपटें तेजी से फैल गईं और चारों ओर घना धुआं छा गया, जिससे दृश्यता बेहद कम हो गई.

    विमान में सवार थे 10 लोग, 7 शव बरामद

    अधिकारियों के मुताबिक, इस निजी जेट में कुल 10 लोग सवार थे, जिनमें आठ यात्री और दो क्रू मेंबर शामिल थे. हादसे के कई घंटे बाद तक राहत और बचाव दल केवल सात शव ही बरामद कर पाए थे.

    बाकी लोगों की तलाश और पहचान की प्रक्रिया जारी है. शवों की हालत बेहद खराब होने के कारण पहचान में भी समय लग रहा है.

    आग और धुएं से इलाके में मची अफरा-तफरी

    विमान के टकराते ही लगी आग ने आसपास के इलाके को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे के तुरंत बाद दमकल विभाग और आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

    सैन मातेओ अतेन्को की मेयर आना मुनिज ने स्थानीय मीडिया से बातचीत में बताया कि आग की गंभीरता को देखते हुए आसपास के लगभग 130 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. एहतियातन कई इमारतों को खाली कराया गया ताकि किसी और जान-माल का नुकसान न हो.

    घटनास्थल सील, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

    दुर्घटना के बाद प्रशासन ने पूरे इलाके को घेराबंदी कर सील कर दिया है. पुलिस और सुरक्षाबल मौके पर तैनात हैं और आम लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है.

    स्थानीय लोगों में हादसे को लेकर भय और चिंता का माहौल है. कई चश्मदीदों ने बताया कि उन्होंने आसमान में काले धुएं का गुबार उठते देखा और जोरदार धमाके की आवाज सुनी.

    ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में रची गई पहलगाम हमले की साजिश, साजिद जट्ट मास्टरमाइंड... NIA की चार्जशीट में हुए खुलासे