4 लड़कों से की शादी, ठग लिए लाखों रुपये.. प्रयागराज की लुटेरी दुल्हन का पर्दाफाश, खुद के बिछाए जाल में ऐसे फंसी

    उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने पुलिस प्रशासन से लेकर आम लोगों तक को सकते में डाल दिया है. यहां एक महिला ने चार अलग-अलग युवकों से शादी कर न केवल भावनाओं से खेला, बल्कि लाखों रुपये की ठगी कर फरार भी हो गई.

    Prayagraj Luteri Dulhan Case four marriages lakhs cheated arrested
    Meta AI

    Prayagraj Luteri Dulhan Case: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने पुलिस प्रशासन से लेकर आम लोगों तक को सकते में डाल दिया है. यहां एक महिला ने चार अलग-अलग युवकों से शादी कर न केवल भावनाओं से खेला, बल्कि लाखों रुपये की ठगी कर फरार भी हो गई. हालांकि इस बार उसकी किस्मत ने साथ नहीं दिया और शातिर चालें खुद उसी पर भारी पड़ गईं. पुलिस ने न सिर्फ महिला को गिरफ्तार किया है, बल्कि उसके गिरोह के अन्य सदस्यों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

    कीमती सामान चुराकर हो जाती थी फरार 

    यह मामला खुल्दाबाद थाना क्षेत्र का है, जहां एक युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी पत्नी का व्यवहार कुछ समय से संदिग्ध लग रहा है. जब पुलिस ने पड़ताल की, तो जो सामने आया उसने सबको चौंका दिया. महिला पहले से ही तीन और लोगों से शादी कर चुकी थी और हर बार नकदी, गहनों व अन्य कीमती सामान के साथ फरार हो जाती थी.

    महिला के पास से बरामद हुआ ये सब

    महिला ने अपने चौथे शिकार से भी करीब डेढ़ लाख रुपये नकद और ऑनलाइन ठगे थे. जब युवक को शक हुआ और उसने सवाल पूछे, तो मामला सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामे में बदल गया. महिला ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया, जिससे लोग इकट्ठा हो गए और माहौल तनावपूर्ण हो गया. पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालते हुए महिला सहित गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ लिया. उनके पास से राजस्थान नंबर की एक बोलेरो गाड़ी भी बरामद हुई है.

    पुलिस जांच में पता चला कि यह गिरोह राजस्थान से संचालित होता था और बेहद संगठित तरीके से भोले-भाले, अविवाहित युवकों को फंसाता था. शादी के बहाने झांसा देकर भावनात्मक रूप से जुड़ता और फिर मौका मिलते ही पैसे व गहनों सहित फरार हो जाता. गिरोह फर्जी दस्तावेज, आधार कार्ड और नकली रिश्तेदारों के जरिए अपने शिकार को धोखा देता था.

    मामले की जांच में जुटी है पुलिस

    फिलहाल पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और यह पता लगाने में जुटी है कि इस गिरोह के तार किन-किन राज्यों से जुड़े हैं और कितने लोग इनके शिकार बन चुके हैं. इससे पहले भी प्रयागराज में एक लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफाश हो चुका है, जिससे यह साफ है कि यह एक बड़ा और संगठित रैकेट है.

    ये भी पढ़ें: जेल से छूटने के बाद रोड शो और रील बाजी कर था लूटपाट का आरोपी, पुलिस ने फिर पहुंचा दिया जेल