जमानत मिलने के बाद रोड शो और रील बाजी कर था लूटपाट का आरोपी, पुलिस ने फिर पहुंचा दिया जेल

    दरअसल, लूट और मारपीट जैसे गंभीर मामलों में जेल भेजे गए आबिद खान को हाल ही में जमानत मिली थी. शुक्रवार रात जैसे ही वह जेल से बाहर आया, उसके समर्थकों ने स्वागत को जुलूस का रूप दे दिया.

    After getting bail Abid Khan did a road show police sent him to jail again
    Image Source: Social Media

    Varanasi News: कानून को मज़ाक समझना किसी के लिए कितना भारी पड़ सकता है, इसका ताज़ा उदाहरण बना है वाराणसी का आबिद खान. जिस शख्स को अदालत से राहत मिलते ही सुधरने का मौका मिला, उसने उसी का जश्न सड़कों पर इस तरह मनाया कि खुद को फिर से जेल पहुंचा दिया.

    जमानत मिलते ही बिगाड़ी शांति व्यवस्था

    दरअसल, लूट और मारपीट जैसे गंभीर मामलों में जेल भेजे गए आबिद खान को हाल ही में जमानत मिली थी. शुक्रवार रात जैसे ही वह जेल से बाहर आया, उसके समर्थकों ने स्वागत को जुलूस का रूप दे दिया. वाहनों की लंबी कतार, लाउडस्पीकर से नारेबाज़ी और सड़क पर बेतहाशा प्रदर्शन ने शहर की शांति व्यवस्था को बिगाड़ दिया.

    गाड़ी की छत पर बैठकर किया रोड शो

    वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें आबिद खुद गाड़ी की छत पर बैठा दिखाई दे रहा है, और समर्थक खुलेआम शासन और कानून को चुनौती दे रहे हैं. इससे न सिर्फ यातायात बाधित हुआ, बल्कि आम नागरिकों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

    वाराणसी पुलिस ने फिर भेजा जेल

    पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आबिद खान और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. DCP गौरव बंसवाल के मुताबिक, कानून व्यवस्था के उल्लंघन पर कोई रियायत नहीं दी जाएगी. अन्य जुलूस में शामिल लोगों की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

    ये भी पढ़ें: बकरीद के मौके पर शख्स ने खुद की कुर्बानी दे दी, कहा- 'बकरा भी जीव है..'