क्या आप भी हैं पनीर के शौकीन? स्वास्थ्य मंत्री नड्डा को लिखी गई प्रह्लाद जोशी की चिट्ठी आपको डरा देगी!

कंज्यूमर अफेयर्स मिनिस्टर प्रह्लाद जोशी ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा से पनीर के मुद्दे पर तुरंत कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.

Pralhad Joshi letter to Health Minister Nadda will scare you on paneer
प्रह्लाद जोशी | Photo: ANI

नई दिल्लीः रेस्टोरेंट्स और बाजारों में नकली और मिलावटी पनीर बिकने की बढ़ती शिकायतों के बीच कंज्यूमर अफेयर्स मिनिस्टर प्रह्लाद जोशी ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा से इस मुद्दे पर तुरंत कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. जोशी ने नड्डा को एक पत्र में बताया कि देशभर में फूड जॉइंट्स, रेस्टोरेंट्स और बाजारों में नकली और मिलावटी पनीर बिकने के मामले बढ़ रहे हैं, जिससे लोगों की खाद्य सुरक्षा और गुणवत्ता को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं. 

उन्होंने यह भी कहा कि नैशनल कंस्यूमर हेल्पलाइन पोर्टल पर उपभोक्ताओं ने इस संबंध में कई शिकायतें दर्ज कराई हैं, जो यह बताते हैं कि देश में नकली पनीर बिकने का ट्रेंड बढ़ रहा है. जोशी ने चेतावनी दी कि इस प्रकार के मिलावटी खाद्य पदार्थों का सेवन सेहत के लिए बहुत हानिकारक हो सकता है.

फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स एक्ट 2006

जोशी ने अपने पत्र में यह भी लिखा कि खाद्य सुरक्षा और मानकों के मामले फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स एक्ट 2006 के तहत आते हैं, इसलिए उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से इस बारे में जरूरी कदम उठाने का अनुरोध किया है ताकि देशभर में खाद्य सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित किया जा सके. फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) इस मुद्दे पर काम करती है और यह स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत आती है.

सोशल मीडिया पर दी जानकारी

जोशी ने इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी जानकारी दी और कहा कि यह कदम लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा और उपभोक्ताओं के विश्वास को बनाए रखने के लिए जरूरी है.

ये भी पढ़ेंः दक्षिण चीन सागर में ड्रैगन की हेकड़ी खत्म करेगा फिलीपींस, भारत से खरीदेगा ये विनाशक मिसाइल सिस्टम!