इंतजार हुआ खत्म! प्रभास की फिल्म द राजा साहब की रिलीज़ डेट फाइनल, इस दिन होगी थिएटर में एंट्री

    महीनों की चर्चाओं और कयासों के बाद, द राजा साहब के मेकर्स ने इसकी भव्य थिएट्रिकल रिलीज़ की तारीख फाइनल कर दी है. एक्साइटमेंट को और बढ़ाते हुए, टीज़र इस 16 जून को रिलीज़ होने वाला है.

    Prabhas film The Raja Saab Release Date
    Image Source: Social Media

    The Raja Saab Release Date: इंतज़ार खत्म हुआ! महीनों की चर्चाओं और कयासों के बाद, द राजा साहब के मेकर्स ने इसकी भव्य थिएट्रिकल रिलीज़ की तारीख फाइनल कर दी है. एक्साइटमेंट को और बढ़ाते हुए, टीज़र इस 16 जून को रिलीज़ होने वाला है. जो दर्शकों को इस हटके एंटरटेनर की पहली झलक देगा!

    एक नए अंदाज़ में नजर आने वाले प्रभास द राजा साहब में लीड रोल निभा रहे है. यह उनका पहला पूरा हॉरर एंटरटेनर है. यह एक बोल्ड कदम है, जो उनकी लगातार बदलती एक्टिंग जर्नी और बेखौफ स्टोरीटेलिंग को दिखाता है. पहले मोशन पोस्टर ने ही अलौकिक ट्विस्ट और पुराने ज़माने के चार्म का ज़बरदस्त मिक्स दिखाकर सबका ध्यान खींच लिया था. ह्यूमर और इमोशन के अनोखे मेल के लिए मशहूर मारुथी के निर्देशन में बनी द राजा साहब एक डरावनी लेकिन जबरदस्त एंटरटेनमेंट से भरपूर फिल्म होने का वादा करती है. अब तक आए हर पोस्टर और झलक ने दर्शकों को हैरान और उत्साहित कर दिया है.

    पीपुल मीडिया फैक्ट्री के सहयोग से बनी यह फिल्म एक शानदार विज़ुअल ट्रीट है, जिसे भव्य स्केल पर और बेहतरीन प्रोडक्शन वैल्यूज़ के साथ तैयार किया गया है. फिल्म के निर्माता हैं टी.जी. विश्व प्रसाद, सिनेमैटोग्राफी संभाल रहे हैं कार्तिक पलानी, और थमन एस दे रहे हैं एक धमाकेदार और ज़बरदस्त म्यूज़िक स्कोर, जिसका सबको बेसब्री से इंतज़ार है. कास्ट में शामिल हैं शानदार तिकड़ी  मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और ऋद्धि कुमार जो द राजा साहब की रहस्यमयी लेकिन रंगीन दुनिया में लाती हैं ख़ूबसूरती, अंदाज़ और ताज़गी.

    जैसे ही 5 दिसंबर इंडियन सिनेमा के लिए ब्लॉकबस्टर महीना बनता जा रहा है, द राजा साहब खुद को एक बड़ा गेम चेंजर साबित करने को तैयार है. अब तक हर अपडेट ने जोश बढ़ाया है. और टीज़र कुछ ही दिन दूर है, तो माहौल फिर से गरम होने वाला है. तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में जबरदस्त पैन-इंडिया रिलीज़ के लिए तैयार  'द राजा साहब' सिर्फ़ फिल्म नहीं, एक धमाकेदार थिएट्रिकल तूफ़ान है, जो हर हद को पार करने आया है.

    ये भी पढ़ें: 'होंगे आप कमल हासन, पर भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचा सकते', भाषा विवाद पर HC ने लगाई फटकार