'होंगे आप कमल हासन, पर भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचा सकते', भाषा विवाद पर HC ने लगाई फटकार

    Kannad Language Row: सुप्रसिद्ध अभिनेता और निर्माता कमल हासन को उनकी हालिया विवादास्पद टिप्पणी भारी पड़ती दिख रही है. कर्नाटक हाईकोर्ट ने उनके बयान पर कड़ी नाराजगी जताते हुए साफ कहा कि, “आप चाहे कितने भी बड़े अभिनेता हों, किसी की भावनाएं आहत करने की आज़ादी आपको नहीं है.”

    Kannad Language Row High Court Slams kamal hassan
    Image Source: Social Media

    Kannad Language Row: सुप्रसिद्ध अभिनेता और निर्माता कमल हासन को उनकी हालिया विवादास्पद टिप्पणी भारी पड़ती दिख रही है. कर्नाटक हाईकोर्ट ने उनके बयान पर कड़ी नाराजगी जताते हुए साफ कहा कि, “आप चाहे कितने भी बड़े अभिनेता हों, किसी की भावनाएं आहत करने की आज़ादी आपको नहीं है.”

    एक कथन, बड़ी प्रतिक्रिया

    कमल हासन अपनी आने वाली फिल्म ‘ठग लाइफ’ के प्रमोशन के दौरान दिए गए एक बयान को लेकर विवादों में हैं. उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि, "कन्नड़ भाषा, तमिल भाषा से उत्पन्न हुई है". यह बयान कर्नाटक में भाषाई अस्मिता से जुड़े संगठनों और आम नागरिकों के लिए आक्रोश का कारण बन गया. इस मामले में जब कमल हासन ने अपनी फिल्म की कर्नाटक में रिलीज के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया, तो उन्हें अपने ही बयान पर कोर्ट की तीखी प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ा.

    "क्या आप भाषाविद हैं?"

    मामले की सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति एम. नागप्रसन्ना ने साफ शब्दों में कहा कि किसी को भी संवेदनशील मुद्दों पर गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणी करने का हक नहीं है. उन्होंने तीखे सवाल पूछते हुए कहा कि आपने किस आधार पर ये दावा किया कि कन्नड़, तमिल से निकली है? क्या आप इतिहासकार हैं? या भाषाशास्त्री? ऐसा कहकर आपने कर्नाटक की जनता की भावनाएं आहत की हैं. न्यायमूर्ति ने आगे जोड़ा कि देश का बंटवारा भाषाई पहचान के आधार पर हुआ था, इसलिए भाषा से जुड़ी भावनाएं अत्यंत गहरी होती हैं. उन्होंने यह भी कहा कि “माफीनामा इस विवाद को वहीं खत्म कर सकता था.

    फिल्म रिलीज पर संकट

    कमल हासन की ओर से दायर याचिका में आग्रह किया गया था कि उनकी फिल्म ‘ठग लाइफ’ की कर्नाटक में रिलीज और स्क्रीनिंग सुनिश्चित की जाए. वकील ने तर्क दिया कि अभिनेता का इरादा किसी की भावना को ठेस पहुंचाने का नहीं था. लेकिन हाईकोर्ट ने इस दलील को खारिज करते हुए तल्ख टिप्पणी की अगर आपने माफी नहीं मांगी, तो फिल्म यहां क्यों रिलीज होनी चाहिए? क्या आप सिर्फ पैसा कमाने आए हैं? अभिव्यक्ति की आज़ादी का मतलब यह नहीं कि आप समाज को बांटने वाले बयान दें.

    सड़कों पर विरोध, राजनीति में हलचल

    कमल हासन के बयान के बाद प्रो-कन्नड़ संगठनों ने राज्यभर में विरोध प्रदर्शन तेज कर दिए हैं. कई राजनीतिक नेताओं ने भी बयान को कन्नड़ अस्मिता पर सीधा हमला करार दिया है. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि जब तक हासन सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते, ‘ठग लाइफ’ को कर्नाटक में रिलीज की इजाज़त नहीं दी जानी चाहिए.

    अभी अंतिम फैसला नहीं, अगली सुनवाई जल्द

    फिलहाल हाईकोर्ट ने याचिका पर कोई अंतिम निर्णय नहीं सुनाया है, लेकिन कमल हासन को माफी पर विचार करने की सलाह जरूर दी है. अब इस मामले की अगली सुनवाई दोपहर 2:30 बजे निर्धारित की गई है.

    यह भी पढ़ें: अब धूम 4 में विलन का किरदार निभाएंंगे रणबीर कपूर, जानिए रिलीज डेट से लेकर सबकुछ