Fatehpur News: पैसों के लिए कातिल बन गया सिपाही बेटा, सिर पर ईंट से हमला कर पिता को उतारा मौत के घाट

    उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के गौरा चुरियारा गांव से एक ऐसी दर्दनाक घटना सामने आई है जिसने पूरे इलाके को सदमा पहुंचा दिया है. एक बेटे ने अपने ही पिता की हत्या कर दी, जिससे परिवार और गांव में गहरा मातम छा गया है.

    police constable Son kills father in Fatehpur UP crime news
    Image Source: Freepik

    Fatehpur Crime News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के गौरा चुरियारा गांव से एक ऐसी दर्दनाक घटना सामने आई है जिसने पूरे इलाके को सदमा पहुंचा दिया है. एक बेटे ने अपने ही पिता की हत्या कर दी, जिससे परिवार और गांव में गहरा मातम छा गया है. मृतक किशोर चंद्र पटेल 70 वर्ष के थे, जबकि आरोपी उनके बेटे आदित्य पटेल हैं, जो कि कन्नौज में पुलिस सिपाही के पद पर तैनात हैं.

    पैसों को लेकर बढ़ा विवाद, बनी मौत की वजह

    स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि आदित्य काफी समय से पिता से पैसे की मांग कर रहा था. रविवार की सुबह भी उसने फोन पर पैसे मांगे, लेकिन किशोर चंद्र ने इनकार कर दिया. इससे गुस्साए आदित्य ने उसी रात घर आकर पिता से फिर पैसे की मांग की. जब किशोर चंद्र ने उसे मनाने की कोशिश की तो बेटे ने धमकियाँ देना शुरू कर दीं और विवाद बढ़ता गया.

    गुस्से में पिता के सिर पर कई ईंटों से प्रहार

    माँ भी बेटे को समझाने आईं, लेकिन आदित्य ने नहीं माना. गुस्से में तमतमाए आदित्य ने अचानक घर के दरवाजे पर खड़े अपने पिता के सिर पर कई बार ईंट से वार किए. पिता की चीखें परिवार के सदस्यों को झकझोरने वाली थीं, लेकिन वे उसे रोक नहीं पाए. आदित्य ने बेहरमी से वार किए और किशोर चंद्र की मौत वहीं हो गई.

    पुलिस की कार्रवाई और जांच की स्थिति

    हत्या के बाद आदित्य बुलेट बाइक लेकर भाग गया, लेकिन कुछ देर बाद वापस आ गया और मृतक के शव के पास बैठा रहा. मृतक की पत्नी ज्ञानमती ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. हुसैनगंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी सिपाही आदित्य पटेल को गिरफ्तार कर लिया. अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पूरे मामले की जांच चल रही है.

    परिवार और गांव की प्रतिक्रिया

    परिवार के अनुसार किशोर चंद्र पटेल का अपने बेटे से कोई शिकायत या गुस्सा नहीं था. उन्होंने आदित्य को पढ़ाया-लिखाया और एक अच्छी नौकरी दिलवाई थी. यह घटना पैसे को लेकर हुए विवाद का नतीजा बताया जा रहा है. गांव में इस दुखद घटना के बाद सन्नाटा छा गया है और लोग इस घटना को लेकर गहरे सदमे में हैं. 

    ये भी पढ़ें: रेल की पटरी पर फिसली बाइक, जैसे ही उठाने को चला युवक, तभी धड़धड़ाते हुए आ गई ट्रेन, घटना CCTV में कैद