Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया. पुलिसकर्मी अनुराग सिंह की पत्नी सौम्या कश्यप ने प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली. सुसाइड से पहले सौम्या ने एक वीडियो बनाकर अपने साथ हुए अन्याय और मानसिक पीड़ा को सोशल मीडिया पर साझा किया. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो चुका है और पूरे मामले ने प्रशासन को भी अलर्ट कर दिया है.
वीडियो में छलका दर्द
सौम्या ने वीडियो में रोते हुए बताया कि उसका पति अनुराग सिंह, उसका जीजा संजय (जो खुद पुलिसकर्मी है) और जीजा का भाई रंजीत (जो वकील है), उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं. उसने कहा कि ये लोग उसकी हत्या करवाना चाहते हैं और उसके पति की दूसरी शादी करवाने की साजिश रच रहे हैं. वीडियो में सौम्या कहती है, "मैं आज मरने जा रही हूं, इन लोगों ने मुझे इस कदर टॉर्चर किया कि अब जीने की हिम्मत नहीं बची." उसने अपील की कि इन लोगों को बख्शा न जाए क्योंकि इनके पास पैसे और पॉवर है और ये कुछ भी कर सकते हैं.
प्रेम विवाह बना दुख की वजह
सौम्या ने खुलासा किया कि उसकी शादी अनुराग सिंह से प्रेम प्रसंग के चलते मंदिर में हुई थी. दोनों वर्तमान में लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र में किराए पर रह रहे थे. अनुराग सिंह वर्तमान में ईगल मोबाइल टीम में तैनात है. शादी के बाद से ही सौम्या लगातार घरेलू हिंसा और मानसिक प्रताड़ना का शिकार होती रही.
घटना के बाद मचा हड़कंप, जांच शुरू
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और बीकेटी थाना क्षेत्र में पहुंच गई. लेकिन तब तक सौम्या फांसी लगाकर आत्महत्या कर चुकी थी. मौके पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतका के परिजनों को मैनपुरी में सूचना दे दी गई है और वे लखनऊ के लिए रवाना हो चुके हैं. पुलिस का कहना है कि परिजनों की तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: पहचान छुपाकर शादी, धर्म बदलने का दबाव... बिजनौर में विधवा महिला का जबरन धर्मांतरण, आरोपी गिरफ्तार