PM Modi Angry on Pakistan : Bhuj की धरती से पाकिस्तान को PM Narendra Modi का बड़ा संदेश!

    PM Modis big message to Pakistan from Bhuj

    भुज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के भुज से अपने पाकिस्तान को सीधे शब्दों में चेताया है: "शांति चाहते हो तो शांति से रहो, लेकिन अगर भारत की ओर आंख उठाई तो जवाब भी मिलेगा और गोली भी." दो दिन के गुजरात दौरे पर पीएम मोदी ने देश की सुरक्षा, आतंकी गतिविधियों और पड़ोसी मुल्क की नीयत पर खुलकर बात की.

    अपनी रोटी खाओ, नहीं तो मेरी गोली तो है ही

    भुज की जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भारत अब कमजोर नहीं है, और जो हमारी तरफ गलत नजर डालेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा. पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए मोदी ने कहा, "पड़ोसी मुल्क को चेतावनी है- सुख-चैन से जियो, अपने हिस्से की रोटी खाओ, वर्ना मेरी गोली तो है ही."