यूपी में 21 हजार करोड़ की सौगात लेकर आ रहे हैं पीएम मोदी, मेट्रो के दूसरे चरण का करेंगे शिलान्यास

    उत्तर प्रदेश के कानपुर में 30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन होने जा रहा है, जो प्रदेश के लिए एक बड़ी सौगात लेकर आ रहे हैं. इस महत्वपूर्ण दौरे को लेकर प्रशासन ने पहले से ही पूरी तैयारी कर ली है.

    PM Modi will Visit Kanpur dgp prashant kumar inspected
    File Image Source ANI

    PM Modi Kanpur Visit: उत्तर प्रदेश के कानपुर में 30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन होने जा रहा है, जो प्रदेश के लिए एक बड़ी सौगात लेकर आ रहे हैं. इस महत्वपूर्ण दौरे को लेकर प्रशासन ने पहले से ही पूरी तैयारी कर ली है. प्रदेश के तमाम बड़े अधिकारी और सुरक्षा एजेंसियां प्रधानमंत्री की सुरक्षा और कार्यक्रम की सफल आयोजन सुनिश्चित करने में जुटी हुई हैं. सोमवार, 26 मई को उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक प्रशांत कुमार ने सभा स्थल पहुंचकर तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण किया. कानपुर में पीएम मोदी 21 हजार करोड़ रुपये की कई प्रमुख परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे, जिससे प्रदेश के विकास को नई गति मिलेगी.

    मेट्रो के दूसरे फेज का करेंगे उद्घाटन

    कानपुर दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेट्रो के दूसरे चरण का उद्घाटन करेंगे, जो शहर की जनता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण साबित होगा. इसके अलावा चुन्नीगंज में नया कन्वेंशन सेंटर भी पीएम मोदी द्वारा लोकार्पित किया जाएगा. साथ ही घाटमपुर और पनकी के पावर प्लांट का भी उद्घाटन किया जाएगा, जो प्रदेश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में अहम भूमिका निभाएंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री कई अन्य विकास कार्यों का भी शुभारंभ करेंगे, जो क्षेत्रीय विकास में सहायक होंगे.

    पीएम के दौरे की तैयारियां जोरों पर

    प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने के लिए डीजीपी प्रशांत कुमार और प्रमुख सचिव मनोज सिंह कानपुर पहुंचे. उन्होंने जनसभा स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की. इस बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि रैली स्थल पर पार्किंग की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि आने वाले लोगों को ज्यादा पैदल चलना न पड़े. साथ ही गर्मी को ध्यान में रखते हुए पानी की पर्याप्त व्यवस्था की भी सख्त हिदायत दी गई. निरीक्षण के दौरान यदि कोई खामी पाई गई तो उसे तुरंत दूर करने के निर्देश भी जारी किए गए.

    चाक-चौबंद की जाएगी सुरक्षा व्यवस्था

    उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान वीवीआईपी सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चौबंद की जाएगी. एक्सेस कंट्रोल को प्रभावी बनाया जाएगा ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो. इसके अलावा रैली में भाग लेने वाले सभी लोगों के लिए पूरी सुविधा उपलब्ध कराने का प्रबंध किया जा रहा है. पार्किंग व्यवस्था इस तरह की जाएगी कि आने वाले लोगों को लंबी दूरी तक पैदल नहीं चलना पड़े.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दौरे को लेकर कानपुर प्रशासन पूरी तरह सजग है और हर तरह की चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार है. यह दौरा न केवल कानपुर बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के लिए विकास की नई शुरुआत साबित होगा. इन परियोजनाओं के संचालन से प्रदेश के लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और जनजीवन में सुधार होगा.

    ये भी पढ़ें: 'सुख-चैन से जियो, अपनी रोटी खाओ, वरना मेरी गोली तो है ही...' पीएम मोदी ने पाकिस्तान को दी चेतावनी