'सुख-चैन से जियो, अपनी रोटी खाओ, वरना मेरी गोली तो है ही...' पीएम मोदी ने पाकिस्तान को दी चेतावनी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के भुज से अपने पाकिस्तान को सीधे शब्दों में चेताया है:

    PM Modi warned Pakistan- If it dares to raise its eyes against India
    पीएम मोदी/Photo- ANI

    भुज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के भुज से अपने पाकिस्तान को सीधे शब्दों में चेताया है: "शांति चाहते हो तो शांति से रहो, लेकिन अगर भारत की ओर आंख उठाई तो जवाब भी मिलेगा और गोली भी." दो दिन के गुजरात दौरे पर पीएम मोदी ने देश की सुरक्षा, आतंकी गतिविधियों और पड़ोसी मुल्क की नीयत पर खुलकर बात की.

    अपनी रोटी खाओ, नहीं तो मेरी गोली तो है ही

    भुज की जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भारत अब कमजोर नहीं है, और जो हमारी तरफ गलत नजर डालेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा. पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए मोदी ने कहा, "पड़ोसी मुल्क को चेतावनी है- सुख-चैन से जियो, अपने हिस्से की रोटी खाओ, वर्ना मेरी गोली तो है ही."

    सिंदूर मिटाया तो मिटा देंगे- पीएम मोदी

    इससे पहले दाहोद में एक और जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा था, "जब कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 140 करोड़ भारतीयों को चुनौती दी, तो हमने आतंकियों के अड्डों को मिट्टी में मिला दिया."

    उन्होंने यह भी कहा, "अगर कोई हमारी बहनों के सिंदूर पर हाथ डालेगा, तो उसका मिटना तय है."

    ड्रोन हमलों का जिक्र और 1971 की याद

    मोदी ने कच्छ की सरहद पर हालिया ड्रोन गतिविधियों का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान शायद 1971 की हार भूल गया है. उन्होंने कहा, "कच्छ की माताओं-बहनों ने जिस तरह से युद्ध में योगदान दिया, वह अतुलनीय है. अब उन्होंने मुझे आशीर्वादस्वरूप सिंदूर का पौधा दिया है, जो पीएम हाउस में लगेगा और वटवृक्ष बनेगा."

    सेना के पास आतंकियों को मिटाने की ताकत

    प्रधानमंत्री ने एक बार फिर सेना की तारीफ करते हुए कहा कि हमारी सेना न केवल सटीक है, बल्कि अनुशासित भी है.

    उन्होंने पाकिस्तान की हालत पर तंज कसते हुए कहा, "हमारी सेना ने आतंकी अड्डों को खत्म किया और सटीकता से लौट आई. हमने दुनिया को दिखाया कि आतंकवादियों के ठिकानों को कैसे खत्म किया जाता है. पाकिस्तान की एयरलाइंस आज भी ICU में पड़ी हैं."

    भारत टूरिज्म बढ़ा रहा, पाकिस्तान टेररिज्म फैला रहा

    पीएम मोदी ने कहा कि कच्छ का टूरिज्म दुनियाभर में सराहा जा रहा है, वहीं पाकिस्तान आज भी आतंकवाद को ही ‘टूरिज्म’ समझ रहा है.

    उन्होंने कहा, "भारत विकास, टूरिज्म और शांति का रास्ता चुन चुका है. पाकिस्तान को भी अपने रास्ते बदलने होंगे."

    ये भी पढ़ें- खाने के पड़े लाले, पेट भरने को तरस रहे और इन्हें कश्मीर चाहिए... वर्ल्ड बैंक ने खोली पाकिस्तान की पोल