हरियाणा के कैथल जिले के सिवान इलाके के गांव खेड़ी गुलाम अली के रामपाल कश्यप इन दिनों खूब चर्चा में हैं. वजह यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद अपने हाथों से उन्हें जूते पहनाए. रामपाल पिछले 14 साल से नंगे पांव चल रहे थे. उन्होंने 2012 में प्रण लिया था कि जब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद उन्हें जूते पहनने को नहीं कहेंगे, तब तक वे जूते नहीं पहनेंगे.
क्यों लिया था नंगे पांव रहने का प्रण?
रामपाल ने बताया कि किसी ने उन्हें ताना मारा था, जिससे आहत होकर उन्होंने ये शपथ ली थी. तब से न तो उन्होंने जूते पहने और न चप्पल. चाहे गर्मी हो या सर्दी, कोई भी समारोह हो – वो हमेशा नंगे पांव ही रहते थे. यहां तक कि 6 महीने पहले अपने बेटे की शादी में भी वे बिना जूते के ही शामिल हुए. मजदूरी करने जाते समय भी वे नंगे पांव ही जाते थे. गांव के लोग उन्हें पागल कहने लगे थे.
प्रधानमंत्री तक कैसे पहुंची बात?
2014 में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री तो बन गए, लेकिन रामपाल की उनसे मुलाकात नहीं हो पाई. इसलिए उनका प्रण जारी रहा. करीब 10 दिन पहले चीका की ब्राह्मण धर्मशाला में एक कार्यक्रम हुआ, जिसमें राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा भी पहुंचीं. वहां उन्होंने रामपाल को नंगे पांव देखा और वजह पूछी. जब उन्हें रामपाल की कहानी पता चली तो उन्होंने उनकी वीडियो बनाकर प्रधानमंत्री कार्यालय को भेज दी.
फिर रविवार शाम को प्रधानमंत्री कार्यालय से फोन आया. अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी अगले दिन उन्हें जूते पहनाने वाले हैं और इसके लिए उन्हें यमुनानगर आना होगा. सोमवार को जब पीएम मोदी ने उन्हें जूते पहनाए, तो रामपाल भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि ये पल उनके लिए भगवान के दर्शन करने जैसा था. उन्होंने कहा कि इन जूतों को वे भगवान श्रीराम की चरणपादुका की तरह संभालकर रखेंगे.
रामपाल कश्यप 18 साल से बीजेपी से जुड़े हुए हैं और 2010 में सीवन से ओबीसी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष भी रह चुके हैं. उनके परिवार में दो बेटे और एक बेटी है. वे बताते हैं कि जब उन्होंने ये प्रण लिया था, तब गांव के लोग उनका मज़ाक उड़ाते थे और कहते थे कि प्रधानमंत्री उनसे मिलेंगे ही नहीं. लेकिन, आज जब उनका सपना पूरा हुआ, तो गांव के लोग भी गर्व महसूस कर रहे हैं. गांव के ही एक शख्स ने कहा कि रामपाल का ये तप श्रीराम के वनवास जैसा था, जो अब पूरा हो गया है.
ये भी पढ़ेंः UP: पति ने खाना मांगा तो पत्नी ने छत से दे दिया धक्का, मौत; जानिए पूरा मामला