जालंधर: 13 मई 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के आदमपुर एयरबेस पर भारतीय वायुसेना के जवानों को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ भारत की नई और निर्णायक नीति का स्पष्ट संदेश दिया. यह भाषण न केवल भारतीय सेना के शौर्य की सराहना थी, बल्कि पाकिस्तान और आतंकवाद के समर्थकों को एक सख्त चेतावनी भी थी.
उन्होंने कहा, "पाकिस्तान में ऐसा कोई ठिकाना नहीं है, जहां आतंकवादी चैन की सांस ले सकें. हम घर में घुसकर मारेंगे और बचने का एक मौका भी नहीं देंगे. हमारे ड्रोन्स, मिसाइलों के बारे में सोचकर पाकिस्तान को कई दिन तक नींद नहीं आएगी."
आतंकवाद के खिलाफ 'नया भारत' का संकल्प
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में स्पष्ट किया कि भारत अब आतंकवाद के प्रति 'जीरो टॉलरेंस' की नीति अपना चुका है. उन्होंने कहा, "भारत में निर्दोष लोगों का खून बहाने का अंजाम एक ही होगा—विनाश और महाविनाश." उन्होंने यह भी जोड़ा कि पाकिस्तान में ऐसा कोई ठिकाना नहीं बचा है, जहां आतंकवादी चैन की सांस ले सकें; भारत उन्हें उनके घर में घुसकर मारेगा.
ऑपरेशन सिंदूर
प्रधानमंत्री ने 'ऑपरेशन सिंदूर' का उल्लेख करते हुए इसे भारत की नई सैन्य नीति का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन केवल एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि भारत की नीति, नीयत और निर्णायक क्षमता की त्रिवेणी है. इस ऑपरेशन के दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाकर उन्हें नष्ट किया, जिससे पाकिस्तान की 'हिम्मत' भी धूल में मिल गई.
वायुसेना की प्रशंसा
प्रधानमंत्री ने भारतीय वायुसेना की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज हमारी वायुसेना न केवल हथियारों से, बल्कि डेटा और ड्रोन तकनीक से भी दुश्मनों को मात देने में सक्षम है. उन्होंने यह भी बताया कि ऑपरेशन सिंदूर में आकाश जैसे मेड इन इंडिया प्लेटफॉर्म और एस-400 जैसे आधुनिक डिफेंस सिस्टम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
Interacted with the air warriors and soldiers at AFS Adampur. Their courage and professionalism in protecting our nation are commendable. https://t.co/hFjkVIUl8o
— Narendra Modi (@narendramodi) May 13, 2025
पाकिस्तान को स्पष्ट चेतावनी
प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान को स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि वह आतंकवाद का समर्थन जारी रखता है, तो भारत फिर से सैन्य कार्रवाई करेगा. उन्होंने कहा कि भारत की सेना, वायुसेना और नेवी ने पाकिस्तान की सेना को भी धूल चटा दी है, और अब आतंकवादियों के लिए कोई सुरक्षित स्थान नहीं बचा है.
भारत की वैश्विक छवि
प्रधानमंत्री ने यह भी उल्लेख किया कि भारत अब रक्षा उपकरणों के मामले में आत्मनिर्भर बन रहा है और अन्य देशों को रक्षा सामग्री निर्यात कर रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में भारत के रक्षा निर्यात में 30 गुना वृद्धि हुई है, जो देश की आत्मनिर्भरता और वैश्विक छवि को दर्शाता है.
ये भी पढ़ें- जैसे को तैसा... अमेरिका पर जवाबी टैरिफ लगाएगा भारत, इसमें सेब, बादाम, अखरोट समेत 29 प्रोडक्ट्स शामिल