Narendra Modi Live: एनडीए के 25 साल पूरे होने पर मंगलवार को हुई संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष को आड़े हाथों लिया. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर, अनुच्छेद 370, और SIR (Special Revision of Electoral Rolls) जैसे अहम मुद्दों पर विपक्ष की रणनीति को "सेल्फ गोल" करार दिया. मोदी ने कहा कि विपक्ष बहस की मांग कर खुद ही फंस गया है, और जनता सब देख रही है.
बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर देश की सैन्य शक्ति और साहस का प्रतीक है, और इसे देश के सामने लाना जरूरी था. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने इस ऑपरेशन की सफलता को मजबूती से संसद में रखा, जबकि विपक्ष ने इस पर बहस की मांग कर उलटा खुद ही अपनी जगह कमजोर कर ली.
“ऐसा विपक्ष कहां मिलेगा जो अपने ही पैर पर पत्थर मारता है”
बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा, “ऐसा विपक्ष कहां मिलेगा जो अपने ही पैर पर पत्थर मारता है. ” उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वह कभी जम्मू-कश्मीर में पूरी तरह संविधान लागू करना ही नहीं चाहती थी, जबकि एनडीए सरकार ने अनुच्छेद 370 हटाकर यह कार्य पूरा कर दिखाया.
प्रधानमंत्री ने बिहार में SIR यानी Special Revision of Electoral Rolls को लेकर फैलाए जा रहे भ्रम पर भी विपक्ष को घेरा. उन्होंने कहा कि विपक्ष इस मुद्दे पर देश को गुमराह कर रहा है, लेकिन जनता सब समझती है.
"राम जन्मभूमि भूमि पूजन और हर घर तिरंगा अभियान"
5 अगस्त की ऐतिहासिकता पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह दिन देश की सांस्कृतिक चेतना से जुड़ा है क्योंकि इसी दिन राम जन्मभूमि का भूमि पूजन हुआ था. उन्होंने हर घर तिरंगा अभियान को प्रेरणादायक बताया और सभी सांसदों से इसमें सक्रिय भागीदारी की अपील की.
"उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएं"
बैठक में पीएम मोदी ने यह भी कहा कि एनडीए के 25 वर्ष पूरे हो चुके हैं और यह समय है जब गठबंधन के सभी घटक दल अपनी-अपनी उपलब्धियों को जनता के सामने रखें. उन्होंने राष्ट्रीय खेल दिवस (29 अगस्त) और तिरंगा यात्रा जैसे आयोजनों को सफल बनाने की अपील भी की.
राहुल गांधी पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी का जिक्र
प्रधानमंत्री मोदी ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा राहुल गांधी पर की गई हालिया टिप्पणी का भी उल्लेख करते हुए कहा, “जब सुप्रीम कोर्ट ने ही कह दिया... ये तो पत्थर मारना ही नहीं, ये ‘आ बैल मुझे मार’ है. ” उन्होंने विपक्ष को चुनौती देते हुए कहा कि वे रोज इस तरह की बहस करवाएं, “ये मेरा फील्ड है और इस फील्ड में भगवान मेरे साथ है. ”
यह भी पढ़ें- क्या बला है Ghostlighting? इस टॉक्सिक डेटिंग ट्रेंड के बारे में पहले सुना क्या?