Iran-Israel War: मध्य पूर्व में लगातार बिगड़ते हालात और अमेरिका द्वारा ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले के बाद दुनिया भर की नजरें इस क्षेत्र पर टिकी हुई हैं. ऐसे संवेदनशील समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईरान के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन से फोन पर बातचीत की.
तनाव कम करने की अपील
पीएम मोदी ने ईरान और इज़रायल के बीच बढ़ते तनाव को लेकर गहरी चिंता जताई और क्षेत्र में शांति बहाल करने की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने यह साफ किया कि भारत हमेशा से यह मानता रहा है कि संवाद और कूटनीति के ज़रिए ही किसी भी विवाद का स्थायी समाधान संभव है.
सोशल मीडिया पर भी साझा किया संदेश
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए सभी संबंधित पक्षों से तत्काल तनाव कम करने और आपसी बातचीत की अपील की. उनका यह कदम भारत की स्थायी विदेश नीति को दर्शाता है, जिसमें युद्ध नहीं, वार्ता को प्राथमिकता दी जाती है.
खबर को अपडेट किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: क्या ईरान पर हमले के लिए अमेरिका ने पाकिस्तानी एयरस्पेस का किया इस्तेमाल? ट्रंप-मुनीर के लंच का कनेक्शन!