पाकिस्तानी सेना की पिटाई और परमाणु बम की धमकी पर बोले पीएम मोदी, देखें उनके संबोधन की 10 बड़ी बातें

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देने के बाद सोमवार रात देश को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि हम सभी ने बीते दिनों में देश का सामर्थ्य और उसका संयम दोनों देखा.

    PM Modi spoke on the beating of Pakistani army and the threat of nuclear bomb
    प्रतीकात्मक तस्वीर/Photo- ANI

    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देने के बाद सोमवार रात देश को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि हम सभी ने बीते दिनों में देश का सामर्थ्य और उसका संयम दोनों देखा. ऑपरेशन सिंदूर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन आतंकियों ने हमारी मां-बहनों का सिंदूर मिटाया, हमने उन्हें मिटा दिया. हमारे ऑपरेशन में 100 से ज्यादा खूंखार आतंकवादी मारे गए हैं.

    उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मिलिट्री एक्शन को केवल स्थगित किया है. पाकिस्तान का रवैया देखकर आगे का एक्शन तय करेंगे. पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से न्युक्लियर धमकी सहन नहीं की जाएगी. भारत की तीनों सेनाएं सभी हालात से निपटने के लिए तैयार हैं.

    पीएम मोदी के संबोधन की 10 प्रमुख बातें-

    1. ऑपरेशन सिंदूर: न्याय की अखंड प्रतिज्ञा

    प्रधानमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर केवल एक सैन्य अभियान नहीं, बल्कि देश की सामूहिक भावना और न्याय की प्रतिज्ञा का प्रतीक है. उन्होंने जोर देकर कहा कि 7 मई की रात पूरी दुनिया ने भारत की इस प्रतिज्ञा को कार्रवाई में बदलते देखा. 

    2. पहलगाम हमला: आतंक का वीभत्स चेहरा

    22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को प्रधानमंत्री ने 'आतंक का वीभत्स चेहरा' बताया. उन्होंने कहा कि निर्दोष नागरिकों की हत्या ने देश को झकझोर दिया और इस क्रूरता के खिलाफ पूरा राष्ट्र एकजुट हुआ. 

    3. आतंक के अड्डों पर सटीक प्रहार

    प्रधानमंत्री ने बताया कि भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान में आतंक के ठिकानों पर सटीक और निर्णायक प्रहार किए, जिससे आतंकियों का हौसला टूट गया. उन्होंने कहा कि बहावलपुर और मुरीदके जैसे ठिकानों को निशाना बनाकर आतंक के नेटवर्क को कमजोर किया गया. 

    4. पाकिस्तान की बौखलाहट और दुस्साहस

    प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान बौखला गया और उसने आम नागरिकों, मंदिरों, गुरुद्वारों और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया. हालांकि, भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने इन हमलों को विफल कर दिया. 

    5. ड्रोन और मिसाइलों का सटीक उपयोग

    प्रधानमंत्री ने बताया कि भारत ने अपने स्वदेशी ड्रोन और मिसाइलों का उपयोग करके आतंक के अड्डों पर सटीक हमले किए. उन्होंने कहा कि इन हमलों ने आतंकियों की इमारतों के साथ-साथ उनके हौसले को भी ध्वस्त कर दिया. 

    6. न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं सहेगा भारत

    प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया कि भारत किसी भी प्रकार के न्यूक्लियर ब्लैकमेल को सहन नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति जीरो टॉलरेंस की है और किसी भी आतंकी गतिविधि का कड़ा जवाब दिया जाएगा.

    7. आतंक के खिलाफ लड़ाई में नया मानक

    प्रधानमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने आतंक के खिलाफ लड़ाई में एक नया मानक स्थापित किया है. उन्होंने कहा कि भारत अब अपने तरीके से, अपनी शर्तों पर आतंकवाद का मुकाबला करेगा.

    8. सेनाओं की वीरता को सलाम

    प्रधानमंत्री ने भारतीय सेनाओं, खुफिया एजेंसियों और वैज्ञानिकों की वीरता और समर्पण को सलाम किया. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता में इन सभी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.

    9. संघर्ष विराम: कार्रवाई स्थगित, समाप्त नहीं

    प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया कि भारत ने पाकिस्तान के साथ संघर्ष विराम की घोषणा की है, लेकिन यह कार्रवाई को समाप्त नहीं, बल्कि स्थगित करने का संकेत है. उन्होंने कहा कि भारत पाकिस्तान के हर कदम पर नजर रखेगा और आवश्यकतानुसार कार्रवाई करेगा.

    10. आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक संदेश

    प्रधानमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने दुनिया को यह स्पष्ट संदेश दिया है कि भारत आतंकवाद के खिलाफ किसी भी हद तक जा सकता है. उन्होंने कहा कि यह युग युद्ध का नहीं, लेकिन आतंकवाद का भी नहीं है.

    ये भी पढ़ें- इंडियन एयर डिफेंस सिस्टम vs पाकिस्तानी लड़ाकू विमान... कौन किसपर पड़ा भारी? देखें जंग का यह वीडियो