Putin visit Delhi: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज भारत के दौरे पर आए. उनका विमान दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर उतरा, और इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परंपरागत प्रोटोकॉल को छोड़ते हुए खुद एयरपोर्ट पर जाकर पुतिन का स्वागत किया. यह घटना न केवल अनोखी थी, बल्कि दोनों देशों के बीच बढ़ते सौहार्द और दोस्ताना रिश्तों का प्रतीक भी बन गई. पुतिन जैसे ही अपने ब्लैक सूट और बूट में विमान से बाहर निकले, प्रधानमंत्री मोदी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.
दोनों नेताओं के बीच हाथ मिलाने और गले मिलने की झलक ने वहां मौजूद सभी अधिकारियों और मीडिया कर्मियों को हैरान कर दिया. यह कदम प्रोटोकॉल के सामान्य नियमों से अलग था, लेकिन इससे भारत और रूस के बीच संबंधों में दोस्ताना और पारदर्शी संवाद का संदेश गया.रूस के राष्ट्रपति भवन क्रेमलिन ने भी इस अप्रत्याशित स्वागत पर आश्चर्य व्यक्त किया और कहा कि उन्हें यह जानकारी नहीं थी कि प्रधानमंत्री एयरपोर्ट पर मौजूद होंगे.