PM Modi Rajasthan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को बीकानेर जिले के दौरे पर रहेंगे और इस ऐतिहासिक यात्रा में वे ₹26,000 करोड़ से भी अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री का यह दौरा सुबह 11 बजे करणी माता मंदिर, देशनोक में दर्शन के साथ शुरू होगा. इसके बाद वे देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे, जो अब पूरी तरह आधुनिक और स्थानीय संस्कृति से प्रेरित रूप में तैयार हुआ है. पीएम मोदी कुल 25 से भी ज्यादा बड़ी योजनाओं का उद्घाटन करेंगे यह दौरा सिर्फ राजस्थान के लिए नहीं, पूरे देश के लिए विकास के नए मानक तय करने जा रहा है. इन्फ्रास्ट्रक्चर, ऊर्जा, स्वास्थ्य, जल और कनेक्टिविटी, हर क्षेत्र में यह निवेश सीधे जनता के जीवन में गुणवत्ता का सुधार लाएगा.
PM मोदी के दौरे से रेलवे को मिलेगी नई रफ्तार
प्रधानमंत्री मोदी देशभर के 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे, जो 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 86 जिलों में फैले हैं. इन स्टेशनों की खास बात यह है कि ये आधुनिक तकनीक और क्षेत्रीय विरासत दोनों का बेहतरीन संगम हैं. इस मौके पर बीकानेर से मुंबई के लिए एक नई एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना किया जाएगा, जो दो बड़े शहरों को जोड़ते हुए आर्थिक गतिविधियों को गति देगी. बीकानेर से मुंबई की कनेक्टिविटी को नया आयाम मिलेगा. PM मोदी राजस्थान में 6 प्रमुख रेलखंडों के विद्युतीकरण की आधारशिला रखेंगे. यह कदम भारतीय रेलवे को 100% इलेक्ट्रिक बनाने की दिशा में एक बड़ी छलांग होगा.
PM मोदी इस दौरे में राजसमंद, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़ और धौलपुर में नर्सिंग कॉलेजों का उद्घाटन करेंगे. जल जीवन मिशन के तहत झुंझुनूं और पाली में ग्रामीण व शहरी जल योजनाएं शुरू करेंगे. इसके अलावा 900 किलोमीटर नए हाईवे और 750 किमी सड़क चौड़ीकरण परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे.
भारत-पाक सीमा तक मजबूत होंगे राजमार्ग
राजस्थान में ₹4,850 करोड़ से अधिक लागत की सड़कों और अंडरपास परियोजनाएं शुरू की जाएंगी. कुछ हाईवे सीधे भारत-पाकिस्तान सीमा तक पहुंचेंगे, जो न केवल आवाजाही को आसान बनाएंगे, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी अहम साबित होंगे.
हरित ऊर्जा से रोशन होगा राजस्थान
बीकानेर, नावा, डीडवाना और कुचामन में सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स की नींव रखी जाएगी. फतेहगढ़-II पावर स्टेशन और कई ट्रांसमिशन सिस्टम्स से जुड़े कार्य भी प्रारंभ होंगे, जो न केवल ऊर्जा आत्मनिर्भरता, बल्कि स्वच्छ पर्यावरण की दिशा में भी कदम है.
ये भी पढ़ें: राजस्थान सरकार कराएगी JEE और NEET की फ्री कोचिंग, रहना-खाना भी एकदम मुफ्त, जानें कैसे होगा सिलेक्शन