प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर देशवासियों के सामने आतंकवाद के खिलाफ भारत की सशक्त नीति का उदाहरण पेश करने जा रहे हैं. 29 मई से शुरू हो रहे उनके दो दिवसीय बिहार दौरे को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की पृष्ठभूमि में देखा जा रहा है, जो हाल ही में पाकिस्तान में आतंक के ठिकानों को निशाना बनाकर चलाया गया था. इस दौरे के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी न सिर्फ भारतीय सेना के पराक्रम को रेखांकित करेंगे, बल्कि आने वाले विधानसभा चुनावों के लिहाज़ से भी जनता से सीधा संवाद करेंगे.
व्यस्त रहेगा प्रधानमंत्री का शेड्यूल
प्रधानमंत्री मोदी 29 मई की सुबह 10:45 बजे सिक्किम पहुंचेंगे और पल्लजोर स्टेडियम में सिक्किम राज्य दिवस पर आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद उनका काफिला पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार की ओर बढ़ेगा, जहां वे एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
दोपहर के बाद पीएम मोदी पटना लौटेंगे, जहां वे शाम 5 बजे नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे और एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वे पटना बीजेपी कार्यालय तक रोड शो करेंगे, जिसकी अवधि एक घंटे से अधिक की हो सकती है. यह रोड शो राजधानी के कई प्रमुख इलाकों से गुज़रेगा और इसका आयोजन भव्य रूप में किया जा रहा है.
‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विशेष फोकस
30 मई की सुबह प्रधानमंत्री बख्तियारपुर पहुंचेंगे और वहां एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे. यह माना जा रहा है कि इस रैली के दौरान प्रधानमंत्री ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विस्तार से बात करेंगे और आतंकवाद पर भारत की निर्णायक कार्रवाई को जनता के सामने प्रस्तुत करेंगे. चूंकि बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं, ऐसे में यह रैली राजनीतिक दृष्टिकोण से भी काफी अहम मानी जा रही है.
शहीदों के परिजनों से मुलाकात
बख्तियारपुर से प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश के कानपुर जाएंगे, जहां वे पहलगाम हमले में शहीद हुए शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही वे सीएसए ग्राउंड में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे, जिसमें सुरक्षा और राष्ट्रीय अस्मिता जैसे मुद्दे प्रमुख रूप से उठाए जाएंगे.
भोपाल में महिलाओं के लिए विशेष सभा
31 मई को प्रधानमंत्री मोदी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक विशेष जनसभा को संबोधित करेंगे. यह सभा खासतौर पर महिलाओं के लिए आयोजित की गई है, और इसमें ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को महिलाओं की सुरक्षा और आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कदम के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः रात में औरतों के कपड़े क्यों पहनते थे NT Ramarao? जानिए आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री की ये दिलचस्प कहानी