प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल 2025 सोमवार को डॉ. भीम राव अंबेडकर की जयंती पर हरियाणा दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. प्रधानमंत्री ने हिसार से अयोध्या के लिए एक कमर्शियल उड़ान को भी हरी झंडी दिखाई और हिसार एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखी. वहीं हरियाणा में पीएम ने एक कार्यक्रम में पहुंचकर जनता को भी संबोधित किया.
फिर जीत लिया लोगों का दिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनियाभर में प्रसिद्ध है. पीएम से प्रेरित कई लोग उनसे मुलाकात करना चाहते हैं. ऐसे ही कैथल से एक शख्स रामपाल कश्यप जिन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात के लिए 14 सालों तक नंगे पांव चलने का प्रण लिया.रामपाल कश्यप ने पीएम मोदी के हरियाणा दौरे के दौरान उनसे मुलाकात की. इस दौरान प्रधानमंत्री ने रामपाल को अपने हाथों जूते पहनाए. इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जो इस समय तेजी से सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.
हिसार: अपने विशेष प्रशंसक से मिले PM मोदी
— Bharat 24 - Vision Of New India (@Bharat24Liv) April 14, 2025
अपने हाथों से प्रशंसक को PM ने पहनाए जूते
कैथल के रामपाल कश्यप को पहनाए जूते
रामपाल ने 14 साल पहले की थी प्रतिज्ञा
मोदी के PM बनने और मिलने का लिया था प्रण
Watch : https://t.co/a73ow22uAW#PMModi #BJP #RampalKashyap #Hisar… pic.twitter.com/u5cLBDHi2U
क्यों लिया ऐसा फैसला?
जानकारी के अनुसार रामपाल ने 14 साल पहले प्रण लिया था कि वह नंगे पांव चलेगा. इसके पीछे की वजह है कि रामपाल कश्यप ने 14 साल पहले कसम खाई थी कि जब तक मोदी जी पीएम नहीं बन जाते तब तक वह जूते नहीं पहनेंगे. रामपाल कश्यप कैथल के रहने वाले हैं. आज 14 सालों के बाद पीएम ने उनसे मुलाकात की और उन्हें अपने हाथों से जूते पहनाए हैंं.
ट्वीट किया पीएम ने वीडियो
पीएम ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा कि यमुनासागर में आज की जनसभा में कैथल के श्री रामपाल कश्यप से मेरी मुलाकात हुई. पीएम ने बताया कि उन्होंने 14 साल पहले एक शपथ ली थी कि वे मेरे पीएम बनने और मुझसे मिलने के बाद ही जूते पहनेंगे. पीएम ने कहा कि मैं रामपाल जी जैसे लोगों के प्रति नतमस्तक हूं और उनके स्नेह को भी स्वीकार करता हूं, लेकिन मैं कभी ऐसे सभी लोगों से अनुरोध करना चाहता हूं कि जो ऐसी शपथ लेते हैं. मैं आपके प्यार की कद्र करता हूं कृप्या किसी ऐसे काम पर ध्यान दें जो सामाजिक कार्य और राष्ट्र निर्माण से जुड़ा हो.