PM Modi का काशी दौरा आज, 2200 करोड़ रुपये की देंगे सौगात, किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त भी करेंगे जारी

    PM Modi Kashi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 51वें काशी दौरे पर शनिवार को वाराणसी पहुंच रहे हैं, जहां विकास की एक नई इबारत लिखी जाएगी. सुबह 10:25 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर विशेष विमान से आगमन के साथ प्रधानमंत्री करीब तीन घंटे तक काशी की धरती पर रहेंगे.

    PM Modi Kashi visit today will give gift of Rs 2200 crore
    Image Source: ANI

    PM Modi Kashi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 51वें काशी दौरे पर शनिवार को वाराणसी पहुंच रहे हैं, जहां विकास की एक नई इबारत लिखी जाएगी. सुबह 10:25 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर विशेष विमान से आगमन के साथ प्रधानमंत्री करीब तीन घंटे तक काशी की धरती पर रहेंगे. इस दौरान वे न सिर्फ आमजन से संवाद करेंगे, बल्कि काशी और पूर्वांचल के लिए बहुप्रतीक्षित 2183.45 करोड़ रुपये की 52 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे.

    प्रधानमंत्री का यह दौरा सिर्फ शिलान्यास और लोकार्पण तक सीमित नहीं है, बल्कि वे सेवापुरी के बनौली गांव में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और विभिन्न जिलों से आए दिव्यांगजनों को उपकरण वितरित कर उन्हें सशक्त बनाएंगे.

    प्रमुख कार्यक्रमों की झलक

    वाराणसी-भदोही फोरलेन (35 किमी) का लोकार्पण, जिसकी लागत ₹269.10 करोड़ है. यह इस दौरे की सबसे बड़ी लोकार्पण परियोजना है. राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (₹85.72 करोड़) की आधारशिला रखी जाएगी. यह सबसे बड़ी शिलान्यास परियोजना है.

    565.35 करोड़ की 14 परियोजनाओं का लोकार्पण

    प्रधानमंत्री मोदी इन प्रमुख परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे:

    वाराणसी-भदोही मार्ग का चौड़ीकरण

    36वीं वाहिनी पीएसी, रामनगर में बहुउद्देशीय हॉल

    एनिमल बर्थ कंट्रोल और डॉग केयर सेंटर

    महामना कैंसर सेंटर में रोबोटिक सर्जरी यूनिट और सीटी स्कैन

    दुर्गाकुंड जल शोधन और जीर्णोद्धार कार्य

    1618.10 करोड़ की 38 परियोजनाओं का शिलान्यास

    इन परियोजनाओं में शामिल हैं:

    होम्योपैथिक कॉलेज एवं अस्पताल

    गंगा के 24 घाटों का जीर्णोद्धार

    नक्सल क्यूआरटी बैरक

    मुंशी प्रेमचंद के घर को संग्रहालय में बदलने की योजना

    दालमंडी मार्ग चौड़ीकरण

    स्वर्वेद महामंदिर तक नई सड़क का निर्माण

    स्वतंत्रता सेनानी स्मृति स्थल का सौंदर्यीकरण

    किसानों को तोहफा

    प्रधानमंत्री काशी से ही देशभर के 9.70 करोड़ किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त के तौर पर ₹20,500 करोड़ की राशि ट्रांसफर करेंगे. इसमें वाराणसी के 2.21 लाख किसान शामिल होंगे.

    दिव्यांगजनों को उपकरण वितरण

    प्रधानमंत्री विशेष रूप से चुनिंदा दिव्यांगजनों को उपकरण प्रदान करेंगे:

    बबली कुमारी को लो विजन उपकरण

    संतोष पांडेय को स्पोर्ट व्हीलचेयर

    विकास कुमार पटेल को फोल्डिंग व्हीलचेयर

    मनोज कुमार को स्पोर्ट व्हीलचेयर

    सीता कुमारी पाल को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल

    61 वर्षीय किशुन को कान की मशीन

    मुख्यमंत्री ने की तैयारियों की समीक्षा

    प्रधानमंत्री की यात्रा से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार रात काशी पहुंचे और तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने स्थानीय अधिकारियों के साथ जनसभा स्थल और अन्य कार्यक्रम स्थलों का जायजा लिया. प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओं द्वारा बाबतपुर एयरपोर्ट पर किया जाएगा.

    यह भी पढ़ें- नौकरी हो तो ऐसी! सिर्फ 30 मिनट काम करके हो रही 18000 की कमाई, लोग बोले- ये काला जादू है