जम्मू-कश्मीर को मिलेगी विकास की सौगात, पीएम मोदी आज करेंगे कई बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन

    PM Modi Jammu Kashmir Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं और इस ऐतिहासिक यात्रा के दौरान प्रदेश को कई विकास परियोजनाओं का तोहफा मिलने जा रहा है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से संवेदनशील माने जाने वाले इस दौरे को लेकर प्रशासन ने बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की है.

    PM Modi Jammu Kashmir Visit Chinab Bridge innauguration
    Image Source: ANI

    PM Modi Jammu Kashmir Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं और इस ऐतिहासिक यात्रा के दौरान प्रदेश को कई विकास परियोजनाओं का तोहफा मिलने जा रहा है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से संवेदनशील माने जाने वाले इस दौरे को लेकर प्रशासन ने बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की है. पीएम मोदी आज रेल कनेक्टिविटी, मेडिकल सुविधाओं और सड़क बुनियादी ढांचे से जुड़ी बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.

    रेलवे नेटवर्क को मिलेगा नया विस्तार
    पीएम मोदी उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक (USBRL) की पूर्णता पर इसे राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इस परियोजना की खासियत यह है कि इसमें शामिल चिनाब आर्च ब्रिज, जो दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज है, और भारत का पहला केबल-स्टेड अंजी ब्रिज अब तकनीकी उत्कृष्टता के प्रतीक बन चुके हैं. इसके साथ ही, पीएम मोदी श्री माता वैष्णो देवी कटरा से श्रीनगर तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे, जिससे यात्रा के समय में भारी कटौती होगी. यात्रियों को अब कटरा से श्रीनगर पहुंचने में केवल तीन घंटे का समय लगेगा.

    46,000 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण
    पीएम मोदी द्वारा राष्ट्र को समर्पित की जा रही परियोजनाओं की कुल लागत 46,000 करोड़ रुपये से अधिक है. इनमें प्रमुख रूप से USBRL के अलावा दो नए फ्लाईओवर प्रोजेक्ट, राफियाबाद-कुपवाड़ा सड़क चौड़ीकरण (NH-701), और शोपियां बाईपास (NH-444) शामिल हैं. इससे राज्य के ट्रांसपोर्ट नेटवर्क में भारी सुधार आएगा.

    रियासी को मिलेगा पहला मेडिकल कॉलेज
    कटरा में पीएम मोदी श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस की आधारशिला भी रखेंगे, जिसकी लागत लगभग ₹350 करोड़ होगी. यह संस्थान रियासी जिले का पहला मेडिकल कॉलेज होगा, जो क्षेत्र में चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में क्रांतिकारी परिवर्तन लाएगा.

    सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम, आतंकी हमले के बाद पहली यात्रा
    22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद यह पीएम मोदी की जम्मू-कश्मीर की पहली यात्रा है. इस हमले में 26 लोगों की जान गई थी. इसी पृष्ठभूमि में प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को बेहद सख्त बनाया है. संदिग्ध ओवर ग्राउंड वर्कर्स और आतंकियों के संपर्क में रहे लोगों के घरों पर छापेमारी की जा रही है. ड्रोन, आधुनिक निगरानी उपकरण और भारी सुरक्षा बलों की तैनाती के बीच, आयोजन स्थलों पर चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है.

    दौरे से पहले की गई समीक्षा
    प्रधानमंत्री की यात्रा से पहले मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और जितेंद्र सिंह ने बृहस्पतिवार को सारी तैयारियों का जायजा लिया. उनकी उपस्थिति से यह स्पष्ट है कि केंद्र सरकार इस दौरे को केवल प्रतीकात्मक नहीं, बल्कि विकास के नए अध्याय की शुरुआत के रूप में देख रही है.

    यह भी पढ़ें: डरा रहे कोरोना के बढ़ते मामले, कर्नाटक में अब तक 7 लोगों की मौत; जानें एक्टिव केस