डरा रहे कोरोना के बढ़ते मामले, कर्नाटक में अब तक 7 लोगों की मौत; जानें एक्टिव केस

    Corona Virus: देश में एक बार फिर कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है और संक्रमण के मामलों में धीरे-धीरे बढ़ोतरी देखी जा रही है. कर्नाटक से आई हालिया खबर ने फिर से चिंता बढ़ा दी है. दावणगेरे ज़िले में 65 वर्षीय एक संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई, जिसके साथ ही राज्य में इस साल कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या सात हो चुकी है.

    Corona Virus know live update 7 died know active case details
    Image Source: Freepik

    Corona Virus: देश में एक बार फिर कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है और संक्रमण के मामलों में धीरे-धीरे बढ़ोतरी देखी जा रही है. कर्नाटक से आई हालिया खबर ने फिर से चिंता बढ़ा दी है. दावणगेरे ज़िले में 65 वर्षीय एक संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई, जिसके साथ ही राज्य में इस साल कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या सात हो चुकी है.

    कर्नाटक में मौजूदा हालात

    स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, यह मरीज पहले से कई अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित था और 31 मई को उसकी मौत दावणगेरे के सरकारी अस्पताल में हुई. राज्य में फिलहाल 436 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं, जबकि जनवरी से अब तक कुल 796 मामले सामने आ चुके हैं.

    देशभर में कितने एक्टिव केस?

    स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देशभर में इस समय 4866 कोविड एक्टिव केस मौजूद हैं. अब तक 3960 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि कई राज्यों में हालात फिर गंभीर होने लगे हैं. दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 562 हो गई है. वहीं महाराष्ट्र में 3 और दिल्ली में 2 मौतें कोविड के चलते दर्ज की गई हैं.

    राज्यवार एक्टिव केस आंकड़े (1 जून तक)

    • राज्य    एक्टिव केस
    • केरल    1487
    • दिल्ली    562
    • महाराष्ट्र    526
    • पश्चिम बंगाल    538
    • कर्नाटक    436
    • तमिलनाडु    213
    • उत्तर प्रदेश    198
    • गुजरात    508
    • राजस्थान    103
    • हरियाणा    63
    • बिहार    31
    • छत्तीसगढ़    19
    • जम्मू-कश्मीर    5
    • हिमाचल प्रदेश    1
    • अन्य राज्य    < 50

    फिर से लागू हुई कोविड एडवाइजरी

    बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने दोबारा कोविड प्रोटोकॉल अपनाने की सलाह दी है. सभी को मास्क पहनने, भीड़-भाड़ से बचने, और दो गज की दूरी बनाए रखने की सिफारिश की गई है. इसके अलावा, यदि किसी को सर्दी, खांसी, बुखार या गले में खराश जैसे लक्षण महसूस हों तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करने और टेस्ट कराने का सुझाव दिया गया है.

    अस्पतालों को किया जा रहा तैयार

    कोविड की पिछली लहरों में जो स्थिति बनी थी, उसे देखते हुए केंद्र और राज्य सरकारें कोई चूक नहीं करना चाहतीं. अस्पतालों को फिर से सज्जित और अलर्ट मोड पर लाया जा रहा है. मॉक ड्रिल्स के माध्यम से ऑक्सीजन आपूर्ति, दवाओं की उपलब्धता, वेंटिलेटर और बिस्तरों की तैयारी की जांच की जा रही है. स्वास्थ्य अधिकारी सुनिश्चित कर रहे हैं कि सभी अस्पताल जरूरत पड़ने पर तुरंत सेवाएं दे सकें.

    यह भी पढ़ें: Bengaluru Stampede: बेंगलुरू भगदड़ मामले में बड़ा एक्शन, पुलिस कमिश्नर समेत कई अफसर सस्पेंड