अमृत भारत एक्सप्रेस, कॉलेज, BSNL 4G... पीएम मोदी ने ओडिशा के लिए खोला खजाना, जानें क्या-क्या दिया

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ओडिशा के विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए 60,000 करोड़ रुपये से अधिक की बहुआयामी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

    PM Modi inaugurates development projects in Odisha
    प्रतिकात्मक तस्वीर/ ANI

    झारसुगुड़ा (ओडिशा): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ओडिशा के विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए 60,000 करोड़ रुपये से अधिक की बहुआयामी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस मौके पर ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी भी मौजूद रहे. ये परियोजनाएं दूरसंचार, रेलवे, स्वास्थ्य, उच्च शिक्षा, कौशल विकास और ग्रामीण आवास जैसे अहम क्षेत्रों को कवर करती हैं, जिनसे राज्य के समग्र विकास को नई गति मिलने की उम्मीद है.

    4G मोबाइल कनेक्टिविटी को मिली नई ऊंचाई

    प्रधानमंत्री मोदी ने देश के दूरस्थ और पिछड़े क्षेत्रों में डिजिटल कनेक्टिविटी को सशक्त बनाने के लिए 97,500 से अधिक 4G मोबाइल टावरों का उद्घाटन किया. इन टावरों को लगभग ₹37,000 करोड़ की लागत से स्वदेशी तकनीक के माध्यम से तैयार किया गया है.

    इस योजना के अंतर्गत भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) द्वारा अकेले 92,600 से अधिक 4G टावर लगाए गए हैं.

    इन टावरों की खास बात यह है कि ये सौर ऊर्जा से संचालित हैं, जिससे यह देश का सबसे बड़ा हरित टेलीकॉम नेटवर्क बन गया है. इससे भारत के सतत विकास लक्ष्यों (Sustainable Development Goals - SDGs) को हासिल करने में मदद मिलेगी.

    डिजिटल भारत निधि से 18,900 नए टावर

    प्रधानमंत्री ने यह भी घोषणा की कि डिजिटल इंडिया योजना के तहत 18,900 से अधिक नए 4G मोबाइल टावर लगाए जाएंगे, जिनका लक्ष्य है:

    • लगभग 26,700 गांवों को डिजिटल नेटवर्क से जोड़ना
    • 20 लाख से अधिक नए उपभोक्ताओं को मोबाइल सेवाओं की सुविधा देना
    • वामपंथी उग्रवाद प्रभावित, सीमावर्ती, और पहाड़ी इलाकों तक कनेक्टिविटी बढ़ाना

    इससे छात्रों, किसानों, व्यापारियों और आम नागरिकों को डिजिटल सेवाओं की बेहतर पहुंच मिल सकेगी.

    कनेक्टिविटी और लॉजिस्टिक्स को बढ़ावा

    ओडिशा में रेलवे अवसंरचना को मजबूती देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री ने कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन किया और आधारशिला रखी. ये परियोजनाएं राज्य की कनेक्टिविटी, उद्योगिकरण और पर्यटन को नया बल देंगी.

    प्रमुख रेल परियोजनाएं:

    • संबलपुर–सरला रेल फ्लाईओवर की आधारशिला
    • कोरापुट–बैगुडा रेलवे लाइन का दोहरीकरण
    • मनाबार–कोरापुट–गोरपुर सेक्शन के सुधार कार्य

    इन परियोजनाओं से माल ढुलाई और यात्री आवागमन दोनों में सुधार होगा, जिससे ओडिशा के स्थानीय उद्योग, खान क्षेत्र, और व्यापार केंद्रों को लाभ मिलेगा. साथ ही यह परियोजनाएं ओडिशा के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों को भी जोड़ने का काम करेंगी.

    अमृत भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी

    प्रधानमंत्री ने बरहामपुर (ओडिशा) और उधना (सूरत, गुजरात) के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह एक्सप्रेस ट्रेन लंबी दूरी के यात्रियों को बेहतर सुविधा, समय की बचत और आरामदायक सफर प्रदान करेगी.

    इस ट्रेन के लाभ:

    • ओडिशा और पश्चिम भारत के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ावा
    • औद्योगिक हब सूरत से जुड़ेगा ओडिशा का एक प्रमुख शहर
    • माइग्रेंट वर्कर्स और व्यापारियों को बेहतर आवाजाही
    • पर्यटन और रोजगार में वृद्धि की संभावना

    सुपर स्पेशलिटी अस्पतालों की सौगात

    प्रधानमंत्री मोदी ने ओडिशा में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक और बड़ी पहल की. उन्होंने दो प्रमुख मेडिकल कॉलेजों के उन्नयन की आधारशिला रखी:

    • एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज, बरहामपुर
    • वीआईएमएसएआर, संबलपुर

    इन संस्थानों को विश्व स्तरीय सुपर स्पेशलिटी अस्पतालों में बदला जाएगा, जिससे राज्य को उन्नत चिकित्सा सेवाएं, अत्याधुनिक उपकरण, और विशेषज्ञ डॉक्टरों की सुविधा मिल सकेगी. यह पहल राज्य की जनरल हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करेगी, जिससे हज़ारों मरीजों को फायदा होगा.

    उच्च शिक्षा और कौशल विकास को बढ़ावा

    प्रधानमंत्री ने ओडिशा में उच्च शिक्षा, तकनीकी प्रशिक्षण, और कौशल विकास केंद्रों के विकास से संबंधित परियोजनाओं का भी शुभारंभ किया. इससे न केवल युवाओं को बेहतर शिक्षा और ट्रेनिंग के अवसर मिलेंगे, बल्कि उन्हें स्थानीय स्तर पर रोजगार पाने में भी सहायता मिलेगी.

    ये भी पढ़ें- न्यूयॉर्क में BRICS देशों की बैठक, भारत पर ट्रंप की धमकी बेअसर, जयशंकर ने अमेरिका को दिया बड़ा संदेश