हाथ में डमरू, आगे 108 घोड़े… शौर्य यात्रा में पीएम मोदी का ऐसा रूप पहले कभी नहीं देखा होगा! देखें तस्वीरें

    PM Modi in Somnath: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमनाथ स्वाभिमान पर्व में हिस्सा लेने गुजरात पहुंचे हैं. पीएम मोदी सोमनाथ मंदिर में दुग्धाभिषेक कर रहे हैं। सभी मंत्रोच्चार के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित किया.

    PM Modi in Somnath takes part in shaurya yatra offers puja see photos here
    Image Source: Social Media

    PM Modi in Somnath: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमनाथ स्वाभिमान पर्व में हिस्सा लेने गुजरात पहुंचे हैं. पीएम मोदी सोमनाथ मंदिर में दुग्धाभिषेक कर रहे हैं। सभी मंत्रोच्चार के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित किया.

    सोमनाथ मंदिर में पूजा से पहले मंदिर की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए शौर्य यात्रा का आयोजन किया गया था, जिसमें 108 घोड़ों के साथ भव्य जुलूस निकाला गया. पीएम मोदी भी इस शौर्य यात्रा में शामिल हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की, भगवान शिव का दुग्धाभिषेक किया. इसके बाद पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित किया.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमनाथ में आयोजित शौर्य यात्रा में भाग लेकर वीरता और बलिदान की परंपरा को नमन किया. यात्रा का माहौल श्रद्धा और राष्ट्रगौरव से ओतप्रोत नजर आया.


    हाथ में डमरू लिए पीएम मोदी शौर्य यात्रा का हिस्सा बने. डमरू शिव शक्ति और सांस्कृतिक चेतना का प्रतीक माना जाता है, जिसने पूरे आयोजन को आध्यात्मिक रंग दे दिया.


    शौर्य यात्रा में 108 घोड़ों के साथ भव्य जुलूस निकाला गया. ये घोड़े साहस, शौर्य और ऐतिहासिक युद्ध परंपराओं के प्रतीक के रूप में शामिल किए गए.


    पीएम मोदी जुलूस के दौरान वीर योद्धाओं को नमन करते दिखे. उनके चेहरे पर गर्व और श्रद्धा के भाव साफ झलक रहे थे.

    शौर्य यात्रा में स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. हर ओर ‘हर हर महादेव’ और भारत माता के जयकारे गूंजते रहे.


    पारंपरिक ढोल-नगाड़ों और शंखनाद के बीच निकली यह यात्रा सोमनाथ की सांस्कृतिक विरासत को जीवंत करती नजर आई.

    शौर्य यात्रा का हर दृश्य कैमरों में कैद हुआ, जिसमें इतिहास, आस्था और राष्ट्रभक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला.108 घोड़ों का यह प्रतीकात्मक जुलूस सोमनाथ मंदिर की रक्षा में प्राण न्योछावर करने वाले योद्धाओं के अदम्य साहस को समर्पित रहा.शौर्य यात्रा में पीएम मोदी की भागीदारी ने सोमनाथ स्वाभिमान पर्व को ऐतिहासिक बना दिया, जिसे आने वाली पीढ़ियां वीरता और आत्मगौरव के प्रतीक के रूप में याद रखेंगी.

    गर्व गरिमा और गौरव है

    पीएम ने इस दौरान स्वाभिमान पर्व को लेकर कहा कि ये आयोजन इस आयोजन में गर्व है, गरिमा है और गौरव है. उन्होंमे रहा कि गरिमा का ज्ञान है. इसमें वैभव की विरासत है, इसमें अध्यात्म की अनुभूति है, अनुभूति है, आनंद है, आत्मीयता है और देवाधिदेव महादेव का आशीर्वाद है.

    मैंने ड्रोन द्वारा देखा 


    पीएम मोदी ने कहा, '72 घंटों तक अनवरत ओंकार नाद, 72 घंटों का अनवरत मंत्रोच्चार. मैंने देखा, कल रात 1000 ड्रोन द्वारा, वैदिक गुरुकुलों के 1000 विद्यार्थियों की उपस्थिति, सोमनाथ के 1000 वर्षों की गाथा का प्रदर्शन... और आज 108 अश्वों के साथ मंदिर तक शौर्य यात्रा, मंत्रों और भजनों की अद्भुत प्रस्तुति... सब कुछ मंत्र-मुग्ध कर देने वाला है. इस अनुभूति को शब्दों में अभिव्यक्त नहीं किया जा सकता, इसे केवल समय ही संकलित कर सकता है.'

    यह भी पढ़ें: 'सोमनाथ पर फहरा रही ध्वजा बता रही हिंदुस्तान की ताकत', जनता को संबोधित करते हुए बोले पीएम मोदी