PM मोदी के वो 3-पॉइंट रूल जो करेंगे आतंकिस्तान की नाक में दम, शहबाज-मनुीर तो गयो!

    PM Modi on Pakistan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के कानपुर में आयोजित एक जनसभा में भारत की सुरक्षा नीति और विकास योजनाओं पर खुलकर बात की.

    PM Modi in Bihar 3 Point rule on pakistan terrorism
    Image Source: ANI

    PM Modi on Pakistan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के कानपुर में आयोजित एक जनसभा में भारत की सुरक्षा नीति और विकास योजनाओं पर खुलकर बात की. अपने जोशीले भाषण में पीएम मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की बदली हुई नीति को स्पष्ट करते हुए यह भी बताया कि अब देश न केवल हमलों का जवाब देता है, बल्कि उन्हें रोकने की पूरी तैयारी भी रखता है.

    ब्रह्मोस से दिया करारा जवाब

    प्रधानमंत्री ने "ऑपरेशन सिंदूर" का ज़िक्र करते हुए बताया कि भारत की स्वदेशी मिसाइल प्रणाली, विशेष रूप से ब्रह्मोस मिसाइल, ने हालिया सैन्य टकराव में पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया. उन्होंने कहा, "दुनिया ने ‘मेक इन इंडिया’ की ताकत देखी है. ब्रह्मोस मिसाइल ने दुश्मन के क्षेत्र में घुसकर सटीक हमला किया और दुश्मन को उसकी भाषा में जवाब दिया. यह आत्मनिर्भर भारत की नई शक्ति है."

    आत्मनिर्भर भारत = देश का स्वाभिमान

    पीएम मोदी ने देश को आत्मनिर्भर बनाने के पीछे का मकसद भी साफ किया. उन्होंने कहा कि पहले भारत अपनी सुरक्षा के लिए विदेशों पर निर्भर रहता था, लेकिन अब स्थितियां बदल गई हैं. “आत्मनिर्भरता केवल आर्थिक मजबूती नहीं, बल्कि यह हमारे राष्ट्रीय स्वाभिमान का सवाल है.”

    आतंकवाद पर तीन-स्तरीय रणनीति

    प्रधानमंत्री ने आतंकवाद से निपटने के लिए भारत की तीन मुख्य नीतियों को रेखांकित किया:

    • हर आतंकी हमले का जवाब जरूर मिलेगा, और सशस्त्र बल तय करेंगे कि कब और कैसे देना है.
    • भारत परमाणु धमकियों से डरने वाला नहीं है.
    • आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले चाहे सरकार हो या आतंकी संगठन, दोनों को एक ही नजर से देखा जाएगा.

    पाकिस्तान को कानपुरिया अंदाज में चेतावनी

    अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर करारा हमला बोला और कहा, "अगर मैं कानपुरिया अंदाज में कहूं, तो दुश्मन कहीं भी हो, होन्क दिया जाएगा." उनके इस बयान पर जनसभा में ज़ोरदार तालियां गूंज उठीं. उन्होंने आगे कहा, “अब भारत न सिर्फ प्रतिक्रिया करता है, बल्कि योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ता है. खोखली परमाणु धमकियों का जमाना गया.”

    कानपुर को मिली विकास की सौगात

    इस मौके पर पीएम मोदी ने 47,600 करोड़ रुपये की 15 बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. साथ ही, चुनिगंज से नयागंज तक कानपुर मेट्रो के नए रूट को भी हरी झंडी दिखाई. उन्होंने कहा कि यह विकास सिर्फ शहर का ही नहीं, बल्कि देश के आत्मविश्वास का प्रतीक है.

    यह भी पढ़ें: इस देश को पाकिस्तान से हाथ मिलाना पड़ा भारी, शशि थरूर ने जताई नाराजगी तो 48 घंटों में बदल लिया फैसला