PM मोदी का हरियाणा दौरा कल, कई प्रमुख परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

    PM Modi Haryana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार 14 अप्रैल, यानी अंबेडकर जयंती के मौके पर हरियाणा दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह हिसार और यमुनानगर में करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे

    PM मोदी का हरियाणा दौरा कल, कई प्रमुख परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
    Image Source: ANI

    PM Modi Haryana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार 14 अप्रैल, यानी अंबेडकर जयंती के मौके पर हरियाणा दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह हिसार और यमुनानगर में करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

    हिसार से अयोध्या की पहली उड़ान को दिखाएंगे हरी झंडी

    पीएम मोदी सुबह 10:15 बजे हिसार पहुंचेंगे और वहां से अयोध्या के लिए पहली वाणिज्यिक उड़ान को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके साथ ही हिसार एयरपोर्ट के नए टर्मिनल की नींव भी रखेंगे. यह टर्मिनल 410 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से बनाया जाएगा.

    आधुनिक होगा हिसार हवाई अड्डा

    हिसार एयरपोर्ट में अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी – जैसे यात्री टर्मिनल, कार्गो टर्मिनल और एटीसी भवन. यहां से अयोध्या, जम्मू, अहमदाबाद, जयपुर और चंडीगढ़ के लिए नियमित उड़ानें शुरू होंगी, जिससे हरियाणा की हवाई कनेक्टिविटी बेहतर होगी. पीएम मोदी दोपहर 12:30 बजे यमुनानगर पहुंचेंगे, जहां वह विकास योजनाओं का उद्घाटन और जनसभा को संबोधित करेंगे.

    बिजली और पर्यावरण से जुड़ी बड़ी परियोजनाएं

    पीएम मोदी दीनबंधु छोटूराम थर्मल पावर प्लांट में 800 मेगावाट की नई यूनिट की आधारशिला रखेंगे. यह यूनिट 233 एकड़ में बनेगी और इसकी लागत 8,470 करोड़ रुपये होगी. इससे हरियाणा की बिजली जरूरतें पूरी होंगी और बिजली की आपूर्ति बेहतर होगी. गौबरधन योजना के तहत मुकरबपुर (यमुनानगर) में एक बायोगैस प्लांट की नींव रखी जाएगी. यह संयंत्र हर साल 2,600 मीट्रिक टन गैस का उत्पादन करेगा. इससे स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा और पर्यावरण की रक्षा में मदद मिलेगी.

    रेवाड़ी बाईपास का उद्घाटन

    पीएम मोदी भारतमाला परियोजना के तहत बने 14.4 किलोमीटर लंबे रेवाड़ी बाईपास का उद्घाटन भी करेंगे. इस परियोजना पर 1,070 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. इससे रेवाड़ी शहर में ट्रैफिक कम होगा, दिल्ली से नारनौल की यात्रा में एक घंटा कम लगेगा और आसपास के क्षेत्र का आर्थिक विकास तेज होगा. पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. उनके आने के बाद जो विकास योजनाएं शुरू होंगी, वे हरियाणा के विकास में अहम योगदान देंगी और यह दौरा राज्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा.