Delhi News : World Environment Day पर PM Modi ने दिल्ली को दी 200 'देवी बसों' की सौगात

    PM Modi gave the gift of 200 Devi buses to Delhi

    दिल्लीवासियों को 200 नई इलेक्ट्रिक बसों का तोहफा मिला है. गुरुवार को पर्यावरण दिवस (World Environment Day) के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीने इन बसों का उद्घाटन किया. ये बसें न केवल दिल्ली के निवासियों को उनकी दैनिक यात्रा में सहायता करेंगी, बल्कि प्रदूषण से प्रभावित राजधानी को भी स्वच्छता प्रदान करेंगी.