खामेनेई और नेतन्याहू को पीएम मोदी की सलाह, युद्ध के मैदान से नहीं निकलेगा हल; क्रोएशिया में कही ये बात

    PM Modi Croatia Visit: क्रोएशिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत गर्मजोशी से हुआ, जहां उन्होंने अपने समकक्ष आंद्रेज प्लेंकोविच के साथ द्विपक्षीय मुद्दों से लेकर वैश्विक चिंताओं तक कई अहम विषयों पर चर्चा की. भारत-क्रोएशिया संबंधों में यह यात्रा एक नया अध्याय जोड़ने वाली साबित हुई.

    PM Modi Croatia Visit talked about peace and harmony
    Image Source: PM Modi

    PM Modi Croatia Visit: क्रोएशिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत गर्मजोशी से हुआ, जहां उन्होंने अपने समकक्ष आंद्रेज प्लेंकोविच के साथ द्विपक्षीय मुद्दों से लेकर वैश्विक चिंताओं तक कई अहम विषयों पर चर्चा की. भारत-क्रोएशिया संबंधों में यह यात्रा एक नया अध्याय जोड़ने वाली साबित हुई.

    युद्ध नहीं, संवाद है समाधान

    क्रोएशिया की राजधानी में प्रधानमंत्री मोदी और क्रोएशियाई प्रधानमंत्री के बीच हुई बातचीत में रूस-यूक्रेन संघर्ष और इज़राइल-ईरान तनाव जैसे जटिल मुद्दों पर स्पष्ट चर्चा हुई. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "चाहे वह यूरोप हो या एशिया, किसी भी समस्या का समाधान युद्ध से नहीं, बल्कि संवाद और कूटनीति से ही संभव है." उन्होंने क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता के सम्मान को हर राष्ट्र के लिए अनिवार्य बताया.

    आतंकवाद के विरुद्ध एकजुटता

    प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले पर संवेदना व्यक्त करने के लिए क्रोएशियाई नेतृत्व का धन्यवाद किया. उन्होंने स्पष्ट किया कि "आतंकवाद मानवता का सबसे बड़ा दुश्मन है और लोकतांत्रिक मूल्यों को चुनौती देने वाली ताकतों से मुकाबले में मित्र देशों की एकजुटता बेहद महत्वपूर्ण है."

    आर्थिक सहयोग को नई दिशा

    दोनों देशों ने फार्मा, कृषि, आईटी, क्लीन एनर्जी, सेमीकंडक्टर और डिजिटल टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई. पीएम मोदी ने कहा कि भरोसेमंद सप्लाई चेन निर्माण में भारत और क्रोएशिया मिलकर काम करेंगे. उन्होंने यूरोप के साथ भारत की रणनीतिक साझेदारी को और मज़बूत करने में क्रोएशिया की भूमिका को अहम बताया.

    पर्यटन और संस्कृति

    पीएम मोदी ने भारत और क्रोएशिया के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान और पर्यटन को प्रोत्साहित करने पर बल दिया. उन्होंने बताया कि जाग्रेब विश्वविद्यालय में हिंदी चेयर का कार्यकाल अब 2030 तक बढ़ा दिया गया है. दोनों देशों के बीच पीपल-टू-पीपल कनेक्ट को और सुगम बनाने के लिए गतिशीलता समझौते को अंतिम रूप दिया जा रहा है. उन्होंने कहा, "योग की लोकप्रियता क्रोएशिया में देखने लायक है और मुझे विश्वास है कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस यहां बड़े उत्साह से मनाया जाएगा."

    सुरक्षा और वैश्विक स्थिरता

    क्रोएशियाई प्रधानमंत्री प्लेंकोविच ने आतंकवाद के खिलाफ भारत के रुख को सराहते हुए कहा कि आज की दुनिया में सुरक्षा सबसे बड़ी चुनौती है. उन्होंने यह भी बताया कि दोनों देशों ने रक्षा, परमाणु ऊर्जा, आईटी और जहाज निर्माण जैसे क्षेत्रों में भविष्य के सहयोग को मज़बूत करने पर सहमति जताई है. उनके शब्दों में, "आतंकवाद वैश्विक स्थिरता के लिए सबसे बड़ा खतरा है और ऐसे समय में भारत जैसे प्रभावशाली देश की भूमिका निर्णायक है."

    यह भी पढ़ें: क्रोएशिया पहुंचे पीएम मोदी, मंत्रों और भारतीय नृत्य से हुआ स्वागत, पहली बार गए कोई इंडियन प्रधानमंत्री