क्रोएशिया पहुंचे पीएम मोदी, मंत्रों और भारतीय नृत्य से हुआ स्वागत, पहली बार गए कोई इंडियन प्रधानमंत्री

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अपनी तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण में क्रोएशिया की राजधानी जगरेब पहुंचे.

    PM Modi welcomed with chants and Indian dance in Croatia
    प्रतीकात्मक तस्वीर/Photo- ANI

    जगरेब/नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अपनी तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण में क्रोएशिया की राजधानी जगरेब पहुंचे. यह यात्रा विशेष रूप से ऐतिहासिक है, क्योंकि यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की क्रोएशिया में पहली आधिकारिक यात्रा है.

    जगरेब हवाई अड्डे पर भारतीय समुदाय ने पारंपरिक मंत्रोच्चार और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से उनका स्वागत किया. प्रधानमंत्री ने वहां रहने वाले प्रवासी भारतीयों से मुलाकात की और भारतीय संस्कृति को दुनिया में आगे बढ़ाने में उनके योगदान की सराहना की.

    राजनीतिक और रणनीतिक महत्व

    प्रधानमंत्री मोदी क्रोएशियाई प्रधानमंत्री आंद्रेज प्लेंकोविच और राष्ट्रपति जोरोन मिलानोविच से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. चर्चा के केंद्र में आर्थिक सहयोग, रक्षा, समुद्री साझेदारी और यूरोपीय संघ के साथ रणनीतिक तालमेल जैसे विषय होंगे.

    यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब भारत वैश्विक कूटनीतिक संतुलन साधने के प्रयासों में जुटा है — विशेष रूप से रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच, भारत का यूरोप के साथ संवाद और सहयोग बढ़ाना एक दीर्घकालिक रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है.

    दौरे के प्रमुख आयाम

    • आर्थिक सहयोग: IT, फार्मास्यूटिकल्स, ब्लू इकोनॉमी और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में निवेश और संयुक्त उपक्रमों की संभावनाएं.
    • रक्षा एवं समुद्री सुरक्षा: क्रोएशिया के नौसैनिक अनुभव और भारत के हिंद-प्रशांत विजन में संभावित सहयोग.
    • सांस्कृतिक संबंध: योग, आयुर्वेद और शैक्षिक एक्सचेंज प्रोग्राम्स को बढ़ावा.
    • यूरोपीय रणनीति: क्रोएशिया, EU का सदस्य होने के नाते, भारत-EU सहयोग को मजबूती दे सकता है.
    • वैश्विक मंचों पर समन्वय: जलवायु परिवर्तन, वैश्विक शांति और डिजिटल गवर्नेंस जैसे विषयों पर सहयोग.

    क्रोएशिया: ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संदर्भ

    क्रोएशिया ने 1991 में यूगोस्लाविया से स्वतंत्रता हासिल की थी. इसके बाद चार साल तक चले गृहयुद्ध ने देश को झकझोर दिया, लेकिन 1995 में शांति स्थापित होने के बाद क्रोएशिया ने तेज़ी से पुनर्निर्माण किया और आज यूरोप की सबसे आकर्षक टूरिज्म डेस्टिनेशन्स में से एक है.

    क्या आप जानते हैं?

    • क्रावट (टाई) की उत्पत्ति यहीं से मानी जाती है.
    • 'Game of Thrones' की शूटिंग डुब्रोवनिक शहर में हुई थी.
    • देश में 1200 से अधिक द्वीप हैं, जिनमें कुछ ही आबाद हैं.
    • निकोल टेस्ला का जन्म यहीं हुआ था.
    • हुम, दुनिया का सबसे छोटा शहर भी यहीं स्थित है.

    पहले चरण में साइप्रस में सर्वोच्च सम्मान

    इस यात्रा की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी ने साइप्रस से की थी, जहां उन्हें देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'Grand Cross of the Order of Makarios III' प्रदान किया गया. मोदी ने इसे 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान बताया और इसे ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की भावना से जोड़ा.

    ये भी पढ़ें- अगर पूरा हो गया इजरायल-अमेरिका का मकसद, तो कौन बनेगा ईरान का अगला सुप्रीम लीडर? लिस्ट में हैं ये नाम