नई दिल्ली: देशभर में रक्षाबंधन का पर्व हर साल की तरह इस बार भी पूरे उत्साह और भावनात्मक जुड़ाव के साथ मनाया गया. इस पवित्र अवसर पर भाई-बहन के अटूट रिश्ते की डोर एक बार फिर मजबूत हुई. लेकिन इस बार रक्षाबंधन का एक विशेष दृश्य दिल्ली के प्रतिष्ठित 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास पर देखने को मिला, जब वहां छोटे-छोटे कदमों के साथ मासूम बच्चियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने और उन्हें राखी बांधने पहुंचीं.