अर्जेंटीना से ब्राजील पहुंचे PM मोदी, BRICS शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग और बढ़ाएंगे द्विपक्षीय सहयोग

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय अपने बहुप्रतीक्षित पांच देशों के दौरे पर हैं और अब वे ब्राजील के रियो डी जेनेरियो पहुंच चुके हैं. यह यात्रा उनके टूर का चौथा चरण है, जहां वे 6 और 7 जुलाई को 17वें BRICS शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे.

    PM Modi Brazil Visit after argentina
    Image Source: Social Media

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय अपने बहुप्रतीक्षित पांच देशों के दौरे पर हैं और अब वे ब्राजील के रियो डी जेनेरियो पहुंच चुके हैं. यह यात्रा उनके टूर का चौथा चरण है, जहां वे 6 और 7 जुलाई को 17वें BRICS शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. इसके बाद पीएम मोदी राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा के निमंत्रण पर राजकीय यात्रा के लिए ब्रासीलिया जाएंगे.

    ब्राजील पहुंचे पीएम मोदी, एक्स पर साझा की जानकारी

    प्रधानमंत्री मोदी ने अपने आगमन की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर साझा करते हुए लिखा, रियो डी जेनेरियो पहुंचा हूं, जहां मैं BRICS शिखर सम्मेलन में भाग लूंगा. उसके बाद राष्ट्रपति लूला के निमंत्रण पर ब्रासीलिया में राजकीय यात्रा करूंगा. इस दौरे में कई अहम बैठकें और चर्चाएं होंगी. रियो डी जेनेरियो के गैलेओ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर स्थानीय अधिकारियों और भारतीय समुदाय के सदस्यों ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया.

    BRICS की साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध भारत

    भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने भी इस अवसर पर एक्स पर लिखा, BRICS साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रियो डी जेनेरियो पहुंचे हैं, जहां वे 17वें BRICS शिखर सम्मेलन में भारत का नेतृत्व करेंगे. ब्राजील आगमन से पहले पीएम मोदी अर्जेंटीना में थे, जहां उन्होंने राष्ट्रपति जेवियर मिली के साथ द्विपक्षीय व्यापार, ऊर्जा, रक्षा, खनिज और फार्मा जैसे क्षेत्रों में सहयोग को लेकर अहम बातचीत की.

    60 वर्षों में पहली द्विपक्षीय यात्रा

    ब्रिक्स सम्मेलन के बाद पीएम मोदी ब्रासीलिया जाएंगे, जो किसी भारतीय प्रधानमंत्री की लगभग छह दशकों में ब्राजील की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी. इस दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की उम्मीद है. गौरतलब है कि BRICS (ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका) समूह का हाल ही में विस्तार हुआ है और अब इसमें मिस्र, इथियोपिया, ईरान, सऊदी अरब और यूएई जैसे देश भी शामिल हो चुके हैं.

    वैश्विक नेताओं से होगी मुलाकात

    PM मोदी ने कहा है कि भारत BRICS के संस्थापक सदस्य के रूप में इस मंच को उभरती अर्थव्यवस्थाओं के बीच सहयोग का अहम जरिया मानता है. उनका फोकस न्यायसंगत, संतुलित और बहुध्रुवीय विश्व व्यवस्था की दिशा में साझेदारी को मजबूत करना है. शिखर सम्मेलन के दौरान, पीएम मोदी की कई वैश्विक नेताओं से द्विपक्षीय मुलाकातें भी निर्धारित हैं, जो भारत की वैश्विक भूमिका को और सशक्त करेंगी.

    पांच देशों की यात्रा के अंतिम चरण में नामीबिया जाएंगे

    इस बहुपक्षीय दौरे में अब तक प्रधानमंत्री मोदी घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना और अब ब्राजील का दौरा कर चुके हैं. दौरे का अंतिम चरण उन्हें नामीबिया ले जाएगा, जहां वे अफ्रीकी देशों के साथ सहयोग को विस्तार देने के लिए रणनीतिक चर्चाएं करेंगे.

    यह भी पढ़ें: 12 देशों पर टैरिफ बम गिराएंगे डोनाल्ड ट्रंप, 7 जुलाई को कुछ बड़ा होने वाला है! 70% तक 'धमाके' की आशंका