बिहार की राजनीति में एक बार फिर हलचल मच गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी नेताओं की मुलाकात ने चर्चाओं को हवा दे दी है. जैसे ही बीजेपी के कई बड़े नेता नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे, राजनीतिक गलियारों में नए कयास लगने लगे. विपक्ष हो या सत्ता पक्ष, सभी अपने-अपने हिसाब से इस मुलाकात का मतलब निकालने लगे हैं.
कई लोगों का मानना है कि कहीं नीतीश कुमार नाराज़ तो नहीं हैं? क्या बीजेपी नेता उन्हें मनाने पहुंचे थे? या फिर लोकसभा चुनाव को लेकर सीटों के बंटवारे, मुख्यमंत्री चेहरे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने की तैयारियों पर बातचीत हुई?
कौन-कौन पहुंचे सीएम आवास?
नीतीश कुमार के आवास पर पहुंचने वालों में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया जैसे बड़े नेता शामिल थे. इनके बाद बीजेपी के मंत्री मंगल पांडेय और प्रेम कुमार भी पहुंचे.
मुलाकात का असली मकसद क्या था?
दरअसल, इस मुलाकात की असली वजह एक खास वीडियो था. इस वीडियो में बिहार सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों को दिखाया गया है. इसे चुनाव प्रचार के लिए तैयार किया गया है. योजना के तहत एक-एक विधानसभा क्षेत्र में एक रथ भेजा जाएगा, जो इन वीडियो को लोगों तक पहुंचाएगा और सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देगा.
इसके साथ-साथ यह भी माना जा रहा है कि बीजेपी नेताओं ने मुख्यमंत्री से रिक्त पड़े बोर्ड, निगम और आयोगों के पदों को भरने का अनुरोध किया. जैसे हाल ही में 20 सूत्री कार्यक्रम के पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई थी.
पीएम मोदी के बिहार दौरे की तैयारी
सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी नेताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी के 24 अप्रैल को मधुबनी दौरे की भी जानकारी दी. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी मौजूदगी तय मानी जा रही है. पीएम मोदी इस दौरे में कई योजनाओं का शुभारंभ करेंगे. चुनावी साल में यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है.
चर्चाएं तो हैं, लेकिन आधिकारिक नहीं
नीतीश कुमार और बीजेपी नेताओं की मुलाकात के बाद कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं—जैसे कि एनडीए में सीएम चेहरा कौन होगा, सीटों का बंटवारा कहां तक पहुंचा, अगली बैठक में क्या तय होगा वगैरह-वगैरह. लेकिन, फिलहाल इनमें से कोई भी जानकारी आधिकारिक रूप से सामने नहीं आई है. ये सिर्फ कानाफूसी और अटकलें हैं.
ये भी पढ़ेंः ट्रंप के 'मार' से चीन की अक्ल आई ठिकाने, भारत के सामने घुटनों पर आया ड्रैगन; सभी शर्तें मानने को तैयार