PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिवसीय दौरे पर बिहार जा रहे हैं, जहां वे मधुबनी जिले के झंझारपुर में पंचायती राज दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. यह दौरा इसलिए भी खास है क्योंकि यह हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री का पहला सार्वजनिक कार्यक्रम होगा. सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और पूरे इलाके को हाई अलर्ट पर रखा गया है.
कार्यक्रम में सादगी, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
आतंकी हमले की पृष्ठभूमि को ध्यान में रखते हुए इस बार कार्यक्रम में पूरी सादगी बरती जाएगी. स्वागत की रस्मों को सीमित कर दिया गया है, न तो कोई बैंड-बाजे की व्यवस्था होगी, न फूल-मालाएं दी जाएंगी और न ही कोई स्मृति चिन्ह भेंट किया जाएगा. प्रधानमंत्री सीधे मंच पर पहुंचेंगे, जहां वे जनसभा को संबोधित करेंगे और विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
नेपाल बॉर्डर सील, पूरे इलाके में चौकसी
पीएम मोदी के दौरे के मद्देनज़र सुरक्षा एजेंसियों ने कोई कोताही नहीं बरती है. बिहार-नेपाल सीमा को दोपहर 3 बजे तक के लिए पूरी तरह सील कर दिया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके. पूरे क्षेत्र में गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और स्थानीय प्रशासन हर गतिविधि पर पैनी नजर रखे हुए है.
जनसभा में पाकिस्तान को लेकर हो सकते हैं तीखे संकेत
ऐसा अनुमान है कि प्रधानमंत्री अपने संबोधन में पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दे सकते हैं. पुलवामा हमले के बाद जिस तरह से उन्होंने झांसी से कड़ा संदेश दिया था, उसी तरह इस बार भी पहलगाम की नृशंस घटना पर जवाब देने के संकेत मिल सकते हैं.
बिहार को मिलेंगी कई विकास योजनाएं
अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी राज्य को कई विकास परियोजनाओं की सौगात भी देंगे. इनमें सहरसा से मुंबई के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाना, जयनगर से पटना के लिए नमो भारत रैपिड रेल सेवा की शुरुआत और पिपरा-सहरसा व सहरसा-समस्तीपुर के बीच रेल सेवाओं का उद्घाटन शामिल है. इसके अलावा सुपौल-पिपरा और हसनपुर-बिथान रेल लाइनों के साथ-साथ छपरा और बगहा में दो दो-लेन रेल ओवरब्रिज का लोकार्पण भी किया जाएगा. प्रधानमंत्री का यह दौरा न सिर्फ विकास की दिशा में एक और कदम है, बल्कि देश की सुरक्षा और संप्रभुता पर भी स्पष्ट संदेश देने का अवसर है.
यह भी पढ़े: पीएम मोदी का कल बिहार दौरा, पहलगाम हमले के बाद पूरे राज्य में हाई सिक्योरिटी अलर्ट