पीएम मोदी का कल बिहार दौरा, पहलगाम हमले के बाद पूरे राज्य में हाई सिक्योरिटी अलर्ट

    PM Modi Bihar visit: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले के बाद बिहार सरकार ने एहतियातन पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्धारित बिहार दौरे से ठीक पहले राज्य पुलिस ने व्यापक सतर्कता के निर्देश जारी किए हैं

    pm modi will come to bihar entire state on high security alert issued pahelgam terrorist attack raises concern
    File Image Source Social Media

    PM Modi Bihar visit: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले के बाद बिहार सरकार ने एहतियातन पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्धारित बिहार दौरे से ठीक पहले राज्य पुलिस ने व्यापक सतर्कता के निर्देश जारी किए हैं. इस सिलसिले में पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने जानकारी दी कि राज्य की हर पुलिस इकाई को उच्च सतर्कता में रहने का आदेश दिया गया है.

    पीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

    उन्होंने बताया कि पटना, बोधगया, राजगीर और अन्य प्रमुख पर्यटन स्थलों समेत संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा घेरा मजबूत कर दिया गया है. विशेष रूप से बोधगया का महाबोधि मंदिर, राजगीर का विश्व शांति स्तूप और पटना का महावीर मंदिर जैसे स्थल विशेष निगरानी में रखे गए हैं.

    इसके अलावा राज्य के सभी हवाई अड्डों पर सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता कर दिया गया है. नेपाल सीमा से सटे इलाकों में भी कड़ी निगरानी बरती जा रही है, जहां एसएसबी और स्थानीय पुलिस संयुक्त रूप से गश्त और तलाशी अभियान चला रही है. सीमा पार से होने वाली किसी भी घुसपैठ को रोकने के लिए सभी उपाय किए जा रहे हैं.

    पीएम मोदी कई परियोजनाओं की देंगे सौगात

    आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी 24 अप्रैल को अपने दौरे पर बिहार आ रहै हैं. इस दौरान पीएम मोदी कई परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे. इन परियोजनाओं में सबसे प्रमुख अमृत भारत एक्सप्रेस है. इसके अलावा पीएम मोदी बिहार को पहली नमो भारत रैपिड रेल की सौगात देंगे. जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम के दौरान किसी भी तरह का सम्मान समारोह नहीं होगा. 

    आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत

    बता दें कि मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने पर्यटकों को निशाना बनाकर हमला किया, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई. मृतकों में दो विदेशी नागरिकों समेत कई स्थानीय लोग और पर्यटक शामिल हैं. इस हमले के बाद देशभर में चिंता की लहर है और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं.

    ये भी पढ़ें: पावर, सरकारी गाड़ी, दफ्तर.. अब बिहार में डिप्टी मेयर का होगा मेयर जैसा रुतबा