IPL 2025 में रविवार को दो मुकाबले खेले गए. दिन के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना राजस्थान रॉयल्स से हुआ. इस मैच में RCB ने 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. ये टीम की इस सीजन की चौथी जीत रही.
इस जीत के हीरो रहे एक बार फिर विराट कोहली, जिन्होंने नाबाद 62 रन की बेहतरीन पारी खेली. हालांकि, मैच के दौरान एक ऐसा पल भी आया जिसने फैंस को चिंता में डाल दिया.
मैच के बीच विराट कोहली ने करवाया हार्टबीट चेक
मैच जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला गया. RCB की पारी के 15वें ओवर में विराट कोहली को दौड़ने में कुछ परेशानी हुई. इसके बाद उन्होंने खुद राजस्थान के कप्तान और विकेटकीपर संजू सैमसन से अपनी हार्टबीट चेक करने को कहा. यह दृश्य कैमरे में कैद हो गया और फैंस थोड़े घबरा गए. हालांकि, विराट ने खेल जारी रखा और नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई.
मैच का हाल
RCB ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. राजस्थान रॉयल्स ने पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट पर 173 रन बनाए. जवाब में RCB ने 17.3 ओवर में सिर्फ 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
विराट कोहली ने अपनी पारी में 45 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के लगाए. ये उनके T20 करियर का 100वां अर्धशतक रहा. ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं. उनसे पहले सिर्फ डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया) ने ये उपलब्धि हासिल की थी.
विराट कोहली ने इस सीजन अब तक 6 मैचों में 62.00 की औसत से 248 रन बना लिए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 143.35 रहा है और उन्होंने 3 अर्धशतक जड़े हैं. वह फिलहाल ऑरेंज कैप की रेस में 5वें नंबर पर हैं.
ये भी पढ़ेंः हवाई चप्पल पहनने वाला हवाई जहाज में उड़ेगा... आंबेडकर जयंती के कार्यक्रम में किस पर भड़के पीएम मोदी?